चंडीगढ़:  कथित रुप से किसान आंदोलन (Farmer protest) के समर्थन में इस्तीफा देने वाले लखविंदर सिंह को इसी साल रिश्वतखोरी (Corruption) का के आरोप में सस्पेंड किया गया था. विभागीय जांच में उनके उपर लगे आरोप सही पाए गए थे. लखविंदर 31 अगस्त 2022 को रिटायर होने वाले थे. वह डीआईजी जेल (DIG Jail) के पद पर थे. उनपर भ्रष्टाचार के मामले में जांच भी चल रही है. जिसके बाद पंजाब पुलिस (Punjab police) विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि क्या भ्रष्टाचार के मामले की जांच के बीच में वह रिटायरमेन्ट ले सकते हैं? रिश्वतखोरी का दोषी पाए जाने के बाद लखविंदर को 8 मई को सस्पेंड किया गया था. जिसके बाद उन्हें 7 अक्टूबर को वापस ड्यूटी पर बहाल किय गया था. लेकिन उनके खिलाफ जांच जारी थी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मोदी सरकार के विरोध में दिया इस्तीफा


उल्लेखनीय है कि किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के बीच पंजाब पुलिस (Punjab Police) के सीनियर अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. पंजाब के डीआईजी (जेल) लखविंदर सिंह जाखड़ (Lakhwinder Singh Jakhar) ने किसानों के मुद्दे पर समर्थन की बात करते हुए राज्य के प्रमुख सचिव (गृह) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. पंजाब में किसानों के समर्थन में लगातार लोग आवाज उठा रहे हैं और केंद्र तथा किसानों में सहमति बनने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है.


क्लिक करें- CM Yogi ने किया कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन, योगी सरकार का ऐतिहासिक काम


किसान भाइयों के समर्थन में छोड़ रहा हूं पद- लखविंदर सिंह जाखड़


त्यागपत्र देने वाले पंजाब पुलिस के DIG लखविंदर सिंह जाखड़ ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखते हुए सेवा से Premature रिटायरमेंट लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं कृषि कानून के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अपने किसान भाइयों के साथ हूं और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं. किसानों के समर्थन में इस्तीफा देने वाले लखविंदर सिंह पहले IPS अधिकारी हैं.


आपको बता दें कि पंजाब में किसानों के प्रदर्शन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. खेल जगत से लेकर, साहित्य और राजनीति के दिग्गज भी खुलकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह और विजेंदर सिंह सहित दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी अपना सम्मान लौटा चुके हैं.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234