Rahul Cambridge Controversy: सीएम रहते हुए विदेश में स्पीच के लिए मोदी अपनाते थे ये ट्रिक, ताकि कोई गलती न हो
राहुल गांधी की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दी गई स्पीच सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने पेगासस का मुद्दा उठाया. इसके बाद से बीजेपी उन पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर उन पर निशाना भी साधा. राहुल गांधी की इस स्पीच के बीच जानिए पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह विदेश यात्रा के दौरान कौनसी ट्रिक अपनाते थे, ताकि कोई गलती न हो.
नई दिल्लीः राहुल गांधी की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दी गई स्पीच सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने पेगासस का मुद्दा उठाया. इसके बाद से बीजेपी उन पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर उन पर निशाना भी साधा. राहुल गांधी की इस स्पीच के बीच जानिए पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह विदेश यात्रा के दौरान कौनसी ट्रिक अपनाते थे, ताकि कोई गलती न हो.
जयशंकर ने साझा किया था किस्सा
दरअसल, इस बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया था. एस जयशंकर ने कहा था कि वह नरेंद्र मोदी से नवंबर 2011 में बीजिंग में मिले थे. उससे पहले वह उनसे कभी नहीं मिले थे. नरेंद्र मोदी तब गुजरात के सीएम थे और चीन के दौरे पर आए थे. इस तरह हमारी एक-दूसरे पहचान हुई थी.
'पीएम मोदी ने मुझ पर गहरा प्रभाव छोड़ा'
उन्होंने कहा, 'मैं कल्पना करता हूं कि बाद में मैंने उन पर अच्छा प्रभाव छोड़ा होगा. मैं यह कह सकता हूं कि उन्होंने मुझ पर गहरा प्रभाव छोड़ा. कई लोग आते हैं जाते हैं, मैं कभी इतनी अच्छी तरह से तैयार व्यक्ति से नहीं मिला, इतने गंभीर व्यक्ति से नहीं मिला.'
विदेश मंत्री ने इंटरव्यू के दौरान 2011 के मोदी के दौरे के बारे में बताया, 'मैं एक वाकया बताता हूं, हमने बिजनेस ब्रीफिंग आदि के बारे में बात की. इसके बाद पीएम मोदी ने मुझसे कहा, मैं आपसे अलग बात करना चाहता हूं. राजनीतिक विषय है, उन पर भी मैं ब्रीफिंग देना चाहता हूं.'
'मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि मैं विदेश में हूं'
जयशंकर ने कहा, 'यह मेरे लिए आश्चर्य की बात थी, क्योंकि किसी भी मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने (मोदी) कहा कि यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं विदेश में हूं. हो सकता है मैं दूसरी पार्टी से हूं, लेकिन मैं कुछ भी अलग कहूं या करूं वो भी चीन जैसे देश में... इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मुझे मुख्य मुद्दों पर ब्रीफ करें...'
इस ट्रिक का इस्तेमाल करते थे पीएम
जयशंकर ने बताया कि ब्रीफिंग के बाद जब हम मीटिंग के लिए गए. हम एक ही कार से जा रहे थे. तब पीएम मोदी ने (जयशंकर से) कहा, मेरी आदत है मैं हर मीटिंग के बाद डिब्रीफ लेता हूं. अगर आपको कहीं कुछ लगता है कि चीजें ठीक नहीं हैं तो आप इशारा करिए.
यह भी पढ़िएः राहुल गांधी की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की डिग्री पर भी उठ चुके हैं सवाल, किसी और नाम पर है उनकी एमफिल की डिग्री
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.