Bullet Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कब दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन
Bullet Train: मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में पहली बुलेट ट्रेन कब फर्राटा भरेगी.
नई दिल्लीः Bullet Train: मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में पहली बुलेट ट्रेन कब फर्राटा भरेगी.
साल 2026 में पूरा किया जाएगा लक्ष्य
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि 2026 में गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा, क्योंकि इस दिशा में अच्छी प्रगति हो रही है. वैष्णव सरकार की महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति का जायजा लेने के लिए सूरत में थे.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हमने सूरत और बिलिमोरा के बीच साल 2026 में पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है. इसमें अच्छी प्रगति हो रही है और हमें विश्वास है कि तब तक हम ट्रेन चलाने का काम पूरा कर लेंगे.'
320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ट्रेन
बिलिमोरा, दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले का एक शहर है. इस परियोजना के तहत अहमदाबाद और मुंबई के बीच ‘हाई स्पीड रेल’ (एचएसआर) गलियारे में 320 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से बुलेट ट्रेन चलाई जानी है. यह दूरी 508 किलोमीटर की है और दोनों गंतव्य के बीच 12 स्टेशन होंगे.
1.1 लाख करोड़ रुपये है अनुमानित लागत
वर्तमान में दोनों शहरों के बीच यात्रा में छह घंटे लगते हैं, लेकिन बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद यह अवधि घटकर तीन घंटे होने की उम्मीद है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है और 81 प्रतिशत खर्च जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) वहन करेगी.
वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए मार्ग की 61 किलोमीटर दूरी पर खंभे लगाए जा चुके हैं और 150 किलोमीटर पर काम चल रहा है.
यह भी पढ़िएः दिल्ली में शुरू होंगे 100 नए मोहल्ला क्लीनिक, जानिए इनमें कितने टेस्ट और दवाइयां हैं फ्री
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.