Haridwar Kumbh 2021: Railway देगा श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा, चलेंगी 35 स्पेशल ट्रेन
कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के शुरू होने के बाद न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में ये सबसे बड़ा आयोजन पहली बार होने जा रहा है. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) केंद्र की मोदी सरकार की मदद से सर्वश्रेष्ठ और सर्वोत्तम इंतजाम करने में जुटी हुई है और इसमें सभी मंत्रालय भी मदद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: अगले साल उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार में कुंभ मेला (Haridwar Kumbh Mela 2021)आयोजित होने जा रहा है. कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के शुरू होने के बाद न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में ये सबसे बड़ा आयोजन पहली बार होने जा रहा है. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) केंद्र की मोदी सरकार की मदद से सर्वश्रेष्ठ और सर्वोत्तम इंतजाम करने में जुटी हुई है और इसमें सभी मंत्रालय भी मदद कर रहे हैं.
Indian Railway चलाएगी 35 स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है. Railway की ओर से जानकारी दी गयी है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए रेलवे नए स्टेशन बनाने जा रहा है. साथ ही 35 नई स्पेशल ट्रेनें भी शुरू करेगा.
क्लिक करें- CM Yogi ने किया कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन, योगी सरकार का ऐतिहासिक काम
मोबाइल से टिकट बनाकर देंगे कर्मचारी
आपको बता दें कि दुनियाभर के सबसे बड़े आयोजन की तैयारियों में केंद्र सरकार और त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार जुट गई है. रेलवे ने इस बार ये व्यवस्था की है कि कुम्भ मेले में जाने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही रेलवे कर्मचारी मोबाइल से टिकट बनाकर दे सकेंगे. इसके लिए रेल कर्मियों को ब्लू टूथ प्रिंटर भी दिया जाएगा. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मेला कंट्रोल सिस्टम भी बनाया गया है.
क्लिक करें- Farmer Protest का समर्थन कर रहे खालिस्तानियों ने US में बापू की मूर्ति का किया अपमान
विश्व भर से भारत आते हैं लोग
उल्लेखनीय है कि ककुंभ मेला दुनियाभर में लोकप्रिय है. कुम्भ मेला भारत की अनंत सनातन संस्कृति और महान विरासत का अद्वितीय उदाहरण है. 2021 हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर लंबे समय से तैयारी चल रही है. गौरतलब है कि मेले में यात्री कैसे सुरक्षित पहुंचेंगे और कैसे स्टेशन से तय समय पर अपनी ट्रेन पकड़ सकेंगे, इसके लिए रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारी में लगा हुआ है. रेलवे को इसके लिए 661 करोड़ का बजट भी मिला है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234