संसद में बोले राजनाथ, `मार्च तक भारत को मिलेंगे 17 और राफेल`
एक सवाल के जवाब में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फ्रांस से अब तक 11 राफेल भारत आ चुके हैं और मार्च के अंत तक 17 राफेल देश को और मिलेंगे.
नई दिल्ली: भारत का चीन और पाकिस्तान के साथ सरहद पर तनाव बरकरार है. ऐसे में सेना को हर समय चौकन्ना रहना पड़ता है. मोदी सरकार भी सेना को सभी आधुनिक सुविधाएं देने के लिये प्रतिबद्ध है. सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फ्रांस से अब तक 11 राफेल भारत आ चुके हैं और मार्च के अंत तक 17 राफेल देश को और मिलेंगे.
देश को मिल चुके हैं 11 राफेल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने सोमवार को बताया कि अब तक 11 राफेल विमान भारत आ चुके हैं तथा मार्च तक 17 और ऐसे विमान भारत को मिल जाएंगे. रक्षा मंत्री ने ये जानकारी प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में दी. उन्होंने बताया कि अब तक 11 राफेल विमान भारत आ चुके हैं तथा मार्च तक 17 और ऐसे विमान भारत को मिल जाएंगे. अप्रैल 2022 तक भारत को पूरे राफेल मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Glacier Collapse: IMD की भविष्यवाणी, 8-9 फरवरी को खराब मौसम की आशंका नहीं
देश की सुरक्षा में अहम है राफेल की भूमिका
राफेल लड़ाकू विमान देश के दुश्मनों को किसी भी परिस्थिति में मात दे सकता है. ये आधुनिक हथियारों और आधुनिक तकनीक से पूरी तरह लैश है. राजनाथ सिंह ने बताया कि फ्रांस से राफेल को भारत के सुपुर्द किए जाने के बाद उन्हें वायु सेना में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय महत्व का आयोजन किया गया था. पहले भी खरीदे गए विमानों को वायु सेना में शामिल करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम हुए हैं लेकिन इस बार यह कार्यक्रम बड़ा था क्योंकि द्विपक्षीय वार्ता भी हुई थी.
क्लिक करें- Farmer Protest: राज्यसभा में कृषि कानूनों पर बोल सकते हैं PM Modi
उन्होंने बताया कि फ्रांसीसी पक्ष का नेतृत्व वहां के रक्षा मंत्री ने और भारतीय पक्ष का नेतृत्व मैंने किया था. साल 10 सितंबर को पांच राफेल विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल करने के लिए अंबाला वायुसेना स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम पर करीब 41 लाख रुपये खर्च हुए थे. गौरतलब है कि राफेल विमानों की पहली खेप 29 जुलाई को भारत पहुंची थी. लगभग छह सप्ताह बाद इन विमानों को भारतीय वायु सेना में शामिल करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.