नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 290 ताजा कोविड संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जो 10 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है. शहर में कोविड संक्रमितों की संख्या अब 14,43,352 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 10 जून को 305 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक संक्रमित की हुई मौत
राजधानी में पिछले 24 घंटों में एक कोविड मरीज की मौत दर्ज की गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 25,105 हो गई है. कोविड संक्रमण दर भी 0.55 प्रतिशत तक पहुंच गई है. दिल्ली ने 4 जून को उच्चतम 0.67 प्रतिशत कोविड संक्रमण दर दर्ज की थी.


दिल्ली ने अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन प्रकार के 79 मामलों का पता लगाया है. इनमें से 23 को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.


दिल्ली में एक्टिव केस 1 हजार पार
सक्रिय कोविड मामलों की संख्या भी शहर में 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है और इस समय 1,103 है, जो 1 जुलाई के बाद सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि दिल्ली में 1 जुलाई को सबसे अधिक 1,357 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए थे. इस समय 583 कोविड रोगी हैं, जिनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.


दिल्ली में लगाया गया नाइट कर्फ्यू
बता दें कि देश और राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब राजधानी दिल्ली में सोमवार से रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. 


ओमिक्रॉन के मद्देनजर कई अन्य राज्यों की सरकारों ने भी अपने यहां नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. दुनिया में ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है. देश में भी इसके फैलने का खतरा बना हुआ है. इससे बचाव के लिए ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.


यह भी पढ़िएः एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता पर फायरिंग, दो दिन पहले थामा था BJP का दामन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.