एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता पर फायरिंग, दो दिन पहले थामा था BJP का दामन

एक्ट्रेस के पिता संतोख सिंह ने दो दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की थी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 26, 2021, 10:57 PM IST
  • जानिए कब हुई ये घटना
  • कहा- थाने का करेंगे घेराव
एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता पर फायरिंग, दो दिन पहले थामा था BJP का दामन

नई दिल्लीः बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता पर पंजाब के अमृतसर में जानलेवा हमला हुआ है. एक्ट्रेस के पिता संतोख सिंह ने दो दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की थी और  वे यहां कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अमृतसर से ब्यास के लिए रवाना हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने उनपर हमला किया है.

अमृतसर लौट रहे थे संतोख 
खबरों की मानें तो संतोख सिंह ने बताया कि एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अमृतसर से ब्यास के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में जंडियाला गुरु इलाका में स्थित गुरदासपुरियां के ढाबे के पास उनके सुरक्षा कर्मी शौचालय गए थे. इस दौरान वे गाड़ी की चालक की सीट पर बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंच कर रुक गए. वे कार का शीशा नीचे कर उन्हें पहचानने के प्रयास कर रहे थे तभी बाइक चालक के पीछे बैठे युवक ने उन पर गोलियां चला दी.

ये भी पढ़ेंः पटेल को सरदार और गांधी को महात्मा बनाने वाला किसान 'आंदोलन' सियासत में कैसे उलझ गया

थाने का करेंगे घेराव
 उन्होंने बताया कि इस बीच ही गाड़ी के पास खड़े सुरक्षाकर्मियों ने बाइक सवारों पर ईंट उठाकर मारी. हालांकि वे मौके से फरार हो गए. गिल के पिता ने कहा कि वे पुलिस रवैये के खिलाफ सोमवार को अपने साथियों के साथ एसएसपी दफ्तर का घेराव करेंगे. बता दें कि 'बिग बॉस 13' के दौरान शहनाज के साथ-साथ उनके पिता संतोख भी काफी पॉप्युलर हो गए थे. वह उस सीजन में वह बिग बॉस के घर में भी नजर आए थे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़