नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवन में शिवसेना सांसद विनायक राउत (Vinayak Raut) के बंगले पर कुछ अज्ञात लोगों ने सोडा पानी की बोतलें फेंकी. महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. वहीं उद्धव ठाकरे-नारायण राणे विवाद में केंद्रीय मंत्री को राहत मिली है.


17 सिंतबर तक राणे की गिरफ्तारी पर रोक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को बॉम्बे हाईकोर्ट से फिलहाल राहत मिली है. 17 सिंतबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को थप्पड़ मारने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी हुई थी.


शिवेसना सांसद राउत के घर पर हमला


शिवसेना सांसद के घर पर पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे राज्य की राजधानी मुंबई से लगभग 500 किमी दूर स्थित मालवन में तलगांव के तटीय राउतवाड़ी क्षेत्र में हुई.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी.


राउत के बंगले पर फेंकी गईं बोतलें


पुलिस के अनुसार, चार अज्ञात लोग वहां पहुंचे और उनके बंगले की ओर सोडा पानी की बोतलें फेंकी. वारदात को अंजाम देने के बाद वे वहां से फरार हो गए.


बंगले की देखभाल करने वाले व्यक्ति की ओर से दर्ज कराई शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मालवन थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 336, 34, 37 (1) और 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की तलाश जारी है. घटना के बाद बंगले के आसपास सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.


केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किया था दावा


राणे के बयान को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच मंगलवार को महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में झड़प भी हुई थी. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हाल ही में शामिल हुए राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं.


राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि देश की आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.