चीन से सीमा विवाद, पाक से आतंकवाद...जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभालते हुए कही ये बात

S Jaishankar Signs In As Foreign Minister: देश के वैश्विक प्रभाव और धारणा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेशों ने माना है कि भारत वास्तव में उनका मित्र है और उन्होंने देखा है कि संकट के समय में, यदि कोई एक देश है जो वैश्विक दक्षिण के साथ खड़ा है, तो वह भारत है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jun 11, 2024, 10:03 AM IST
  • UNSC में स्थायी सदस्यता का जिक्र
  • चीन और पाक की समस्या अलग
चीन से सीमा विवाद, पाक से आतंकवाद...जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभालते हुए कही ये बात

S Jaishankar Signs In As Foreign Minister: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को भाजपा नीत NDA सरकार में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालते हुए कहा कि भारत का ध्यान चीन के साथ चल रहे सीमा मुद्दों और पाकिस्तान के 'वर्षों से चल रहे सीमा पार आतंकवाद' का समाधान खोजने पर रहेगा.

राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'चीन के मामले में हमारा ध्यान सीमा मुद्दों का समाधान खोजने पर होगा जो अभी भी जारी हैं. पाकिस्तान के साथ, हम वर्षों पुराने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे का समाधान खोजना चाहेंगे... हम ऐसा समाधान कैसे खोज सकते हैं ताकि... यह नीति न बन सके..'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'मोदी 3.0 की विदेश नीति बहुत सफल होगी.'

UNSC में स्थायी सदस्यता का जिक्र
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके अलग-अलग पहलू हैं लेकिन मौजूदा नेतृत्व दुनिया में देश की पहचान को 'निश्चित रूप से बढ़ाएगा.' इस साल की शुरुआत में अपने दूसरे कार्यकाल में जयशंकर ने कहा था कि दुनिया में यह भावना है कि भारत को यूएनएससी की सीट मिलनी चाहिए, 'लेकिन देश को इसके लिए इस बार कड़ी मेहनत करनी होगी.'

चीन और पाक की समस्या अलग
उन्होंने कहा, 'किसी भी देश में और खास तौर पर लोकतंत्र में, किसी सरकार का लगातार तीन बार चुना जाना बहुत बड़ी बात होती है. इसलिए दुनिया को निश्चित रूप से लगेगा कि आज भारत में बहुत राजनीतिक स्थिरता है... जहां तक ​​पाकिस्तान और चीन का सवाल है, उन देशों के साथ संबंध अलग हैं और वहां की समस्याएं भी अलग हैं.'

दुनिया में भारत का प्रभाव
वैश्विक स्तर पर भारत के प्रभाव और धारणा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे लिए, भारत का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. न केवल हमारी अपनी धारणा के संदर्भ में, बल्कि अन्य देशों की सोच के संदर्भ में भी. उन्हें लगता है कि भारत वास्तव में उनका मित्र है और उन्होंने देखा है कि संकट के समय में, यदि कोई एक देश ग्लोबल साउथ के साथ खड़ा है, तो वह भारत है.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़