संभल: नए मंदिर के पास हिंदू देवी-देवताओं की टूटी हुई मूर्तियां मिलीं, ASP श्रीश चंद्र ने दिखाई
Sambhal News: संभल में मिले नए प्राचीन हिंदू मंदिर के पास टूटी हुई मूर्तियां मिली हैं. तीन टूटी हुई मूर्तियां हाथ में लिए संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि ये मूर्तियां कुएं की खुदाई के दौरान मिलीं. पुलिस ने क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया है.
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में शनिवार को खोले गए नए प्राचीन हिंदू मंदिर के पास से अधिकारियों ने सोमवार को तीन मूर्तियां बरामद करने का दावा किया. संभल में शिव-हनुमान मंदिर को 14 दिसंबर को फिर से खोला गया. बताया गया कि 1978 के बाद पहली बार इस मंदिर को दोबारा खोला गया.
तीन टूटी हुई मूर्तियों को हाथ में पकड़े हुए, संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने कहा कि ये कुआं खोदने के दौरान मिलीं.
उन्होंने कहा, 'यहां भगवान गणेश की एक मूर्ति है, दूसरी भगवान कार्तिकेय की प्रतीत होती है, अधिक जानकारी ली जा रही है. कुएं में मलबा और मिट्टी थी. जब इसे खोदा गया तो मूर्तियां मिलीं...क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया है ताकि खुदाई सुचारू रूप से की जा सके.'
भक्तों ने मंदिर की दीवारों पर लिखा 'ओम नमः शिवाय'
भक्तों ने सोमवार को संभल में नए खोजे गए मंदिर की दीवारों पर 'ओम नमः शिवाय' और 'हर हर महादेव' के नारे भी लिखे. बता दें कि संभल में 24 नवंबर को एक मस्जिद के न्यायालय द्वारा आदेशित सर्वेक्षण को लेकर भड़की हिंसा के बाद से हालात तनावपूर्ण है. इस बीच एक नया मंदिर मिलने से शहर चर्चा में है.
मंदिर के फिर से खुलने के बाद, इसके परिसर की और सफाई की गई और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ बिजली कनेक्शन बहाल किए गए. रविवार को संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार और जिला मजिस्ट्रेट (DM) राजेंद्र पेंसिया ने बाबा के दर्शन किए और नए बनाए गए मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.