किसे 20 फीट नीचे गाड़ देने की धमकी दे रहे हैं संजय राउत? समझें शिवसेना, मातोश्री और हनुमान चालीसा विवाद

शिवसेना के बेलगाम नेता संजय राउत ने एक बार फिर अपनी जुबान से ऐसा जहर उगला जिसका साइडइफेक्ट दिखने लगा. राउत ने 20 फीट नीचे गाड़ने की धमकी दी, जिसके कुछ देर बाद ही भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर हमला हो गया और वो घायल हो गए. आपको पूरा माजरा समझाते हैं..

Written by - Ayush Sinha | Last Updated : Apr 24, 2022, 10:36 AM IST
  • 20 फीट गहरा गाड़ देंगे' संजय राउत ने दी धमकी
  • भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया हमले में घायल
किसे 20 फीट नीचे गाड़ देने की धमकी दे रहे हैं संजय राउत? समझें शिवसेना, मातोश्री और हनुमान चालीसा विवाद

नई दिल्ली: लाउडस्पीकर विवाद, हनुमान जयंती पर जुलूस, हनुमान चालीसा का पाठ और मंदिर के सामने नमाज.. इन दिनों महाराष्ट्र में कई सारे विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मगर हद तो तब हो गई जब विवाद में एक राजनेता ने जमीन के 20 फीट नीचे गाड़ देने की धमकी दे डाली. कोई और नहीं, वो जनाब संजय राउत हैं.

'शिवसेना और मातोश्री से मत उलझो..'

चेतावनी और धमकी में जरा सा ही फर्क होता है, लेकिन दोनों के मायने बदल जाते हैं. बहुत से लोग संजय राउत के बयान को चेतावनी बता रहे हैं, लेकिन उनका ये बयान किसी धमकी से कम नहीं है. जिस भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया, वो किसी सांसद या फिर नेता की जुबान से शोभा नहीं देता.

शुक्रवार को समाचार एजेंसी से संजय राउत ने कहा कि शिवसेना और मातोश्री से दूर रहो या परिणाम भुगतो. उन्होंने कहा, 'मैं यह कहना चाहता हूं कि शिवसेना और मातोश्री से न उलझें, आपको 20 फीट गहरा गाड़ दिया जाएगा. मैं यह कैमरा के सामने कह रहा हूं, शिवसेना के सब्र का इम्तिहान मत लो.'

संजय राउत के बयान का साइडइफेक्ट

शिवसेना के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने शनिवार देर रात यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के वाहन पर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गए. घटना आधी रात से कुछ पहले की है, जब सोमैया गिरफ्तार दंपति नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा से मिलने आए थे. इस घटना को संजय राउत की धमकी का नतीजा कहा जाए, तो शायद गलत नहीं होगा.

मुंबई पुलिस ने शनिवार शाम को अमरावती के निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति बडनेरा विधायक रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया, जब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के अपने फैसले से पीछे हट गईं.

सोमैया के कार के शीशे हो गए थे चकनाचूर

विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, आशीष शेलार और अन्य सहित भाजपा के बड़े नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की और हमले में शामिल दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. सोमैया, जिन्हें जेड सुरक्षा दी गई है, उनके वाहन में उनके जबड़े पर खून के साथ देखा गया था और हमले में उनकी कार के शीशे चकनाचूर हो गए थे.

फडणवीस ने कहा कि सोमैया ने खार पुलिस को आशंका व्यक्त की थी कि एक बड़ी भीड़ बाहर इंतजार कर रही है और उन पर हमला कर सकती है, और उनसे उन्हें हटाने का अनुरोध किया. हालांकि, पुलिस ने उसकी चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया और आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद हमलों को होने दिया.

उन्होंने कहा कि वह अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटिल को लिखेंगे और बोलेंगे और महा विकास अघाड़ी सरकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.

विवाद और संजय राउत के बिगड़े बोल

संजय राउत ने विरोधियों को सीधी चेतावनी दी. क्योंकि वाडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री'  के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना बनाई थी. शनिवार को राणा दंपति के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को ही नवनीत और रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था.

वकील रिजवान मर्चेंट ने दोनों की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया. इस विवाद से ये समझा जा सकता है कि ये मामला किसी एक हनुमान चालीसा और पार्टियों के बीच नोकझोंक का नहीं रहा, संजय राउत की ऐसी बदजुबानी के चलते कुछ भी हो सकता है. विवाद जुबान और तार्किक हो तब तक सही है, वरना उसका दुष्परिणाम हर किसी को भुगतना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: राज्य सरकारों ने दी मंजूरी, इस दिन खाते में आएगी 11वीं किस्त

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़