क्या नीतीश कुमार होंगे पीएम उम्मीदवार? संजय राउत बोले-कोई दरार नहीं आनी चाहिए
एनसीपी नेता शरद पवार के उद्योगपति अडानी पर दिए गए बयान के बाद से महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में राजनीतिक हलचल तेज है. इस बीच संजय राउत ने भी विपक्षी एकता पर बयान दिया है.साथ ही यूपी में अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर भी संजय राउत ने अपनी राय रखी है.
नई दिल्लीः एनसीपी नेता शरद पवार के उद्योगपति अडानी पर दिए गए बयान के बाद से महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में राजनीतिक हलचल तेज है. इस बीच संजय राउत ने भी विपक्षी एकता पर बयान दिया है.साथ ही यूपी में अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर भी संजय राउत ने अपनी राय रखी है.
2024 लोकसभा चुनाव में एक मंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां
संजय राउत ने विपक्षी एकता पर बातचीत करते हुए कहा, '2024 के लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ एक ही मंच पर आएंगी. कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का जो मुहिम शुरू किया है, वह काफी अच्छी है. कांग्रेस के इस पहल का हम स्वागत करते हैं. हाल ही में दिल्ली में शरद पवार और राहुल गांधी के बीच बातचीत हुई, जो कि काफी अच्छे संकेत हैं. राहुल गांधी ममता बनर्जी से भी मिलने वाले हैं. हम उनके इस फैसले का भी स्वागत करते हैं.'
'राहुल गांधी ने तानाशाही के खिलाफ किया है संघर्ष'
संजय राउत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, 'राहुल गांधी ने लंबे समय से तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया है. हम सभी उनके साथ हैं. हम अपने आपसी मतभेद और गिले शिकवे को भुलाकर देश में बदलाव की जो लहर चल रही है, उसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं.'
'PM पद को लेकर नहीं आनी चाहिए दरार'
इस मौके पर संजय राउत ने नीतीश कुमार को पीएम का चेहरा बनाने के सवाल पर कहा कि मेरे तरफ से ऐसा कोई विचार या राय नहीं है, लेकिन हां पीएम पद के चेहरे को लेकर विपक्ष में किसी भी तरीके का कोई दरार नहीं आनी चाहिए.
'मुंबई में हुए हैं सबसे ज्यादा एनकाउंटर'
वहीं, संजय राउत ने अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर कहा, 'देश में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हमारे यहां मुंबई में हुए हैं. इस शहर में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का खिताब दिया जा चुका है. देश में कानून का राज है. अगर कोई आतंकी है, तो उसका एनकाउंटर हर हाल में होना चाहिए. इस एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश का विपक्ष सवाल उठा रहा है, तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि मुंबई में भी एनकाउंटर के बाद सवाल उठाए गए थे.'
'जेल भेजे गए कई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट'
उन्होंने आगे कहा, 'इसके बाद कोर्ट की ओर से जांच के आदेश भी दिए गए थे और कई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल भी भेजा गया. एनकाउंटर में जाति और धर्म नहीं लाना चाहिए. यूपी में विकास दुबे का भी एनकाउंटर हुआ है. यूपी के सीएम ने कहा है कि यूपी में माफिया राज खत्म करूंगा. अगर यूपी के सीएम ऐसा बोल रहे हैं, तो उसमे जाती और धर्म का मुद्दा नहीं लाना चाहिए.'
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट से नाराजगी! 52 नए नाम, कई विधायकों के समर्थक भड़के
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.