उत्तरप्रदेश: योगी सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव, सतीश महाना संक्रमित
उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. योगी सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में हैं.
लखनऊ: उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना(Satish Mahana) कोरोना वायरस पॉजिटिव(Corona virus, Positive) पाए गए हैं. उन्होंने कल अपना टेस्ट कराया था, उसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव ( Positive) आयी है. सतीश महाना ने ट्विटर पर लिखा है कि कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है.
उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें.
दो मंत्रियों का हो चुका है निधन
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश सरकार में दो कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) और कमला रानी का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो चुका है. वर्तमान में बृजेश पाठक और सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.
क्लिक करें- IPL 2020: सुरेश रैना आईपीएल से हुए बाहर, भारत वापस लौटे
लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज
यूपी में शुक्रवार शाम कोरोना वायरस से संक्रमण के 5447 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
प्रदेश की कोरोना रिपोर्ट जारी करते हुए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सूबे में 24 घंटे के भीतर ये सभी मामले सामने आए हैं. इस समय ऐक्टिव मामलों की संख्या 52,651 है.अब तक संक्रमित लोगों में से 3294 लोगों की मृत्यु हुई है.