नई दिल्लीः CAA को लेकर दिल्ली में रविवार को शुरू हुई हिंसा मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है. जानकारी के अनुसार बलवाई अल सुबह एक बार फिर सड़क पर उतर आए और पत्थर बाजी करने लगे. मौजपुर में प्रदर्शनकारी मुंह पर कपड़ा बांधकर पथराव करते नजर आए हैं और उन्होंने दो वाहनों के आग के हवाले भी कर दिया है. जाफराबाद में भी स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. वहीं अस्पताल में भर्ती शाहदरा DCP की हालत अभी गंभीर है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंसक प्रदर्शन की वजह से जाफराबाद में ट्रैफिक ठप हो गया है और स्कूल बंद किए जाने की सूचना मिल रही है. वहीं करावल नगर से भी आगजनी की खबरें आ रही हैं.  


पूर्वोत्तर दिल्ली के इलाकों में खूनी संघर्ष जारी
ब्रह्मपुरी में भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं और पथराव कर रहे हैं. स्थिति काबू से बाहर होते देख सोमवार शाम गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी औेर हिंसा पर काबू पाने के लिए कहा था. सोमवार को चांद बाग से लेकर जाफराबाद तक पूर्वोत्तर दिल्ली के इलाकों में खूनी संघर्ष हुआ था. रविवार से जगह जगह शुरू हुआ ये हिंसक प्रदर्शन इससे पहले हुए प्रदर्शनों से काफी अलग है.



इस बार प्रदर्शन ने सीधे तौर पर सांप्रदायिक रंग ले लिया है. ऐसे में पुलिस भी बलवाइयों का सीधा शिकार बन रही है. 


रात भर में 45 आगजनी की घटनाएं हुईं
नफरत की  यह आग कितनी भयंकर है इसका अंदाजा इस बयान से लगाया जा सकता है. अग्नि शमन विभाग की ओर से बताया गया है कि उन्हें रात भर आग लगने की 45 घटनाओं के लिए कॉल मिली थी, बलवाइयों ने गोकुलपुरी में पूरा टायर मार्केट फूंक दिया था. 15 दमकल वाहनों को भेजकर इस आग को काबू किया गया. इसके अलावा रात भऱ दुकान, गाड़ियां, छिटपुट आगजनी की घटनाएं होती रही हैं.



मौजपुर में सुबह भी माहौल बिगड़ने की सूचना मिली है. इसके बाद अग्निशमन वाहन और दल अलर्ट पर हैं. ब्रह्मपुरी इलाके में भी दुकान जलाए जाने की घटना सामने आ रही है. 


अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं शाहदरा डीसीपी
शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, जिन्हें दंगाइयों ने चांद बाग इलाके में घेर कर बुरी तरह पीटा है. घायलों में 10 से अधिक तो पुलिसवाले हैं. इसके अलावा 60 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.



तीन दिनों से जारी इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें एक पुलिसकर्मी शामिल है. चार अन्य नागरिक हैं. 


गोली चलाने वाले की पहचान जारी
CAA को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन के दौरान सोमवार के फायरिंग करते शख्स की वीडियो सामने आई थी. सोमवार देर शाम पुलिस के सामने फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई थी.



गोली चलाने वाले शाहरुख नाम के इस शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पहचान होने के बाद से ही पुलिस इस शख्स की तलाश में जुटी हुई थी. 


किस हद तक जाएगा CAA विरोध, एक पुलिसवाला मारा गया, दो अफसर अस्पताल में जूझ रहे


कौन है फायरिंग करने वाला शख्स
उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में रविवार से ही सीएए के खिलाफ और सीएए के समर्थन में दो गुटों का प्रदर्शन चल रहा है. लेकिन सोमवार को अचानक एक शख्स ने बंदूक निकालकर 8 राउंड फायरिंग कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाल रंग की टीशर्ट पहने इस व्यक्ति का नाम शाहरुख है. सोशल मीडिया पर चल रहे विडियो और फोटो में भी इस शख्स को हाथ में बंदूक लिए पुलिस वाले के सामने बढ़ते देखा जा सकता है. जब पुलिसकर्मी ने शख्स को रोका तो इस व्यक्ति ने वहीं गोली चला दी.