कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों की आर्थिक मदद बंद कर देगी: शिवराज
चौहान ने कहा कि 15 महीने की सरकार में ही कमलनाथ ने महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों को मिलने वाली आर्थिक मदद बंद कर दी थी. जिससे जनता को बहुत परेशानियां हुईं. यदि यह दोबारा आए तो फिर यही करेंगे. कांग्रेस जब-जब सत्ता में आई, उसने योजनाएं बंद करने का काम किया है.
नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कई योजनाओं को बंद कर देगी. एमपी के नरसिंहपुर में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग और जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल के नामांकन भरने के पूर्व आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संकल्प दिलाया कि वे बीजेपी को वोट दें.
चौहान ने कहा कि 15 महीने की सरकार में ही कमलनाथ ने महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों को मिलने वाली आर्थिक मदद बंद कर दी थी. जिससे जनता को बहुत परेशानियां हुईं. यदि यह दोबारा आए तो फिर यही करेंगे. कांग्रेस जब-जब सत्ता में आई, उसने योजनाएं बंद करने का काम किया है.
कमलनाथ और दिग्विजय पर साधा निशाना
शिवराज चौहान ने कहा कि बहनों के सम्मान को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने नौटंकी कहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता क्या है और वे वास्तव में क्या सोचते हैं! लाडली बहना योजना ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की और ये योजना आगे भी जारी रहेगी.
दिग्गजों को लाने से पार्टी की गुटबाजी रुकी?
इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनावी रण में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कई दिग्गजों को दिल्ली से लाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. बीजेपी इस फैसले को लेकर कई तरह की कयासबाजी भी की जा रही थी. लेकिन एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी का यह प्रयोग पहली नजर में सफल होता दिख रहा है. रिपोर्ट कहती है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी में पनपी गुटबाजी में काफी हद तक रोक लगी है.
ये भी पढ़ें- वसुंधरा को मेरे कारण सजा नहीं मिलनी चाहिए, अशोक गहलोत ने सुनाया कैलाश मेघवाल का किस्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.