शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट मीटिंग में लिया था हिस्सा
देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में वायरस के प्रकोप ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस बीच मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
भोपाल: मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस के नए नए केस सामने आ रहे हैं. आम से लेकर खास तक हर व्यक्ति इस भीषण महामारी की चपेट में आ रहा है. बताया गया है कि शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. चिंता की बात ये है कि बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में भी वे शामिल हुए थे.
कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए थे मंत्री
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिविट आई है. इसके बाद उन्हें देर रात भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
क्लिक करें- भोपाल में भी कोरोना ने डराया, 24 जुलाई से 10 दिन का लॉकडाउन
दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे भदौरिया
उल्लेखनीय है कि सहकारिता मंत्री भदौरिया बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. इसके साथ ही वे लखनऊ में राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. अब इनके संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियात के लिए क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा जा रहा है और सभी की कोरोना जांच की जाएगी. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में भी कुल मरीजों की संख्या 12 लाख को पार कर गयी है.