`पिता से मिलती थी बेटे की शक्ल इसलिए उतारा मौत के घाट` CEO सूचना सेठ ने किया हैरान करने वाला खुलासा!
खबरों की मानें तो सूचना अक्सर अपने दोस्तों से कहती थी कि उसके बच्चे की शक्ल उसके पति से मिलती है. वह कहती थी कि जब भी वह अपने बच्चे को देखती है उसे अपने पति की याद आती है. अब संभावना जताई जा रही है कि कहीं इसी नफरत की वजह से तो सूचना ने अपने बेटे की हत्या नहीं की. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही हैं.
नई दिल्लीः स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई की सीईओ सूचना सेठ पर आरोप हैं कि उसने अपने 4 साल के बेटे की हत्या की है. इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,इसी बीच खबर सामने आई है कि सूचना ने बेटे को मौत के घाट उतारने से पहले उसे कफ सिरप का ज्यादा डोज दिया ताकि वह सो जाए. जब सिरप के चलते बच्चा सो गया तो फिर उसने गला दबाकर उसे मार दिया. रिपोर्ट के अनुसार, सूचना अपने पति से बहुत नफरत करती थी.
पति से मिलती थी बेटे की शक्ल...
खबरों की मानें तो सूचना अक्सर अपने दोस्तों से कहती थी कि उसके बच्चे की शक्ल उसके पति से मिलती है. वह कहती थी कि जब भी वह अपने बच्चे को देखती है उसे अपने पति की याद आती है. अब संभावना जताई जा रही है कि कहीं इसी नफरत की वजह से तो सूचना ने अपने बेटे की हत्या नहीं की. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही हैं.
रमन ने किया था सूचना को फोन
इसी बीच एक और खबर सामने आई है कि मर्डर से पहले ही रमन ने सूचना को फोन किया था और कहा था कि वह अपने बेटे से मिलना चाहता है. रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने रमन को हफ्ते में एक बार अपने बेटे से वीडियो कॉल पर बात करने की इजाजत दी थी.बताते हैं कि रमन ने सूचना से बेटे को घर लेकर आने को कहा था. लेकिन सूचना ने उसकी इस अपील को इनकार कर दिया था.
बार-बार बयान बदल रही सूचना
गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने कहा कि मेडिकल जांच के साथ-साथ सूचना का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन भी किया जाएगा. लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रही है. साथ ही उसे देखकर यह नहीं लगता कि बेटे की हत्या को लेकर उसे कोई पश्चाताप है.
बता दें कि सूचना पर आरोप है कि उसने अपने 4 साल के बेटे को होटल में मार डाला था और उसके बाद शव को ब्रीफकेश में भरकर बेंगलुरु जा रही थी. हालांकि, जब कमरे की सफई के लिए होटल स्टाफ पहुंचा तो खून के धब्बे देखकर उसे हैरानी हुई जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. रास्ते में कैब ड्राइवर की मदद से सूचना को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ जारी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.