पूर्व गृह मंत्री सुशील शिंदे का बड़ा दावा, `भाजपा ने मुझे और मेरी बेटी को ऑफर दिया`
Sushil Shinde: देश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशिल शिंदे ने दावा किया कि बीजेपी ने मुझे और बेटी प्रणीति शिंदे को ऑफर दिया है. भाजपा भले ऑफर देती रहे, लेकिन कांग्रेस हमारे खून में है. हम कांग्रेस कभी नहीं छोड़ेंगे.
नई दिल्ली: Sushil Shinde: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व गृह मंत्री नेता सुशील कुमार शिंदे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भेजवा ने मुझे और मेरी बेटी को ऑफर दिया था. लेकिन कांग्रेस तो हमारे खून में है, हम पार्टी कभी नहीं छोड़ेंगे.
क्या बोले शिंदे?
यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर के अक्कलकोट तालुका में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने मुझे और बेटी प्रणीति शिंदे को ऑफर दिया है. भाजपा भले ऑफर देती रहे, लेकिन कांग्रेस हमारे खून में है. हम कांग्रेस कभी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने पार्टी को मां बताते हुए कहा कि जिस मां की गोद में हम बड़े हुए. जहां हमने अपना बचपन और जवानी बिताई, उसे कैसे भूला जाएं?
पूर्व सीएम ने और क्या कहा?
पूर्व सीएम सुशील जुमार शिंदे ने गए कहा कि राजनीति में हार-जीत चलती रहती है. पंडित नेहरू भी भी हार गए थे. पंडित नेहरू ने कहा था कि छोटे बच्चे को शुरू में सहारा देना पड़ता है. फिर वह अपने आप चलने लगता है. चिंता मत करो, खराब दिन भी बीत जाएंगे. मुझे इस बात का यकीन है कि हमारे गौरवशाली दिन फिर से आएंगे. कांग्रेस के पास जनता का समर्थन है.
देश के गृह मंत्री रहे हैं शिंदे
गौरतलब है सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं. मनमोहन सिंह सरकार में वो देश के गृह मंत्री थे. 2004-2006 के दौरान वो आंध्र प्रदेश के राज्यपाल थे. उनकी बेटी प्रणीति भी सोलापुर जिले की सीट से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- गरीबी के आंकड़ों पर बोले जयराम रमेश- 'नीति आयोग है पीएम मोदी का चीयरलीडर'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.