चेन्नई: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने अहम फैसला किया है. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को पूरी तरह मिटाने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन करने का ऐलान किया है. तमिलनाडु में रविवार को अधिक सख्ती की जायेगी. सरकार ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ छूट देने का भी आश्वासन दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 अगस्त तक रहेगा लॉकडाउन


आपको बता दें कि  तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस लॉकडाउन में पहले की तुलना में कुछ छूट मिलेगी. लेकिन अगस्त महीने के हर रविवार को प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, यानी वीकेंड पर सरकार की ओर से कोई छूट नहीं दी गई है.


क्लिक करें- कांग्रेस में विलय का मामला: राजस्थान हाईकोर्ट का बसपा विधायकों और स्पीकर को नोटिस


तमिलनाडु में कोरोना के 2 लाख 34 हजार से अधिक केस


गौरतलब है कि तमिलनाडु में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के 6426 मामले सामने आए. वहीं पूरे सूबे में अब तक कोरोना के 2 लाख, 34 हजार, 114 केस सामने आ चुके हैं.


उल्लेखनीय है कि राजधानी चेन्नई में अब तक 97 हजार 575 केस सामने आए हैं. तमिलनाडु में रेकार्ड सबसे ज्यादा मौत 82 मौत बुधवार को हुई. इसी के साथ पूरे राज्य में 3741 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री पलानीसामी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.6 फीसदी है वहीं ठीक होने वाली रिकवरी रेट 73 फीसदी है.