हिमाचल: शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी के बाद तनाव, थाने के बाहर लाठी-डंडे और तलवार लेकर पहुंचे लोग

हिमाचल प्रदेश में शिवलिंग को लेकर अभद्र टिप्पणी के बाद तनाव बढ़ गया. इस मामले में 2 शख्स को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद थाने के बाहर दो सुमदायों के लोग लाठी, डंडा और तलवारें लेकर पहुंच गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 18, 2022, 09:50 AM IST
  • माजरा में दो समुदायों में तनाव
  • थाने के बाहर ही तलवारें लहराई
हिमाचल: शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी के बाद तनाव, थाने के बाहर लाठी-डंडे और तलवार लेकर पहुंचे लोग

नई दिल्ली: शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पांवटा साहिब के माजरा में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग माजरा थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही हिंदू समुदाय के सैंकड़ों लोग माजरा थाने के बाहर इकट्ठा हो गए. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों समुदायों को समझाने का प्रयास कर मामले को शांत कराया, आपको पूरा माजरा समझाते हैं.

माजरा में इस समय तनावपूर्ण माहौल

पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र में देर रात को उस समय अचानक तनाव फैल गया जब लाठी-डंडे और तलवारें लेकर एक समुदाय के लोग थाने के बाहर आकर खड़े हो गए. कुछ लोग शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को छोड़ने की मांग कर रहे थे, समुदाय विशेष के लोगों ने इस दौरान नारेबाजी भी की. गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव भी किया.

थोड़ी ही देर में सूचना मिलने पर दूसरे समुदाय के सैंकड़ों लोग भी थाने के बाहर ही जमा हो गए और दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी की. थाने के दोनों तरफ हजारों आक्रोशित लोग जमा हो गए. ऐसे में पांवटा साहिब प्रशासन ने आसपास के थानों, जिला मुख्यालय और बटालियन से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाई.

कड़ी मशक्कत के बाद शांत हुआ मामला

साथ ही प्रबुद्ध स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया गया. देर रात दोनों पक्ष के लोगों को अलग-थलग करके यहां से भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

दोनों समुदायों के हजारों लोगों के आमने-सामने होने से क्षेत्र में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया था. शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी से नाराज लोगों का आरोप था कि पुलिस दबाव में आकर काम कर रही है और आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा सकता है.

कैबिनेट मंत्री और विधायक ने मामला शांत कराया

वहीं हिमाचल के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने पूरे मसले को लेकर कहा कि कुछ लोगों द्वारा पांवटा में ज्ञानवापी मस्जिद के संदर्भ में भगवान शिव के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई है. जिससे हिंदू-मुस्लिम समाज के बीच तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया है.

इस दौरान नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल मौके पर पहुंचे पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. न ही हिंदू देवी देवताओं का अपमान सहन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान होना चाहिए.

माहौल तनावपूर्ण होता देख जिला उपायुक्त और एसपी सिरमौर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. माहौल को शांत करने का प्रयास करते रहे. देर रात तक कई घंटों की मशक्कत के बाद माहौल शांत हुआ और आक्रोशित लोग वापस लौटे.

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि स्थिति शांतिपूर्ण है. आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है और मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की जा रही है. क्षेत्र में माहौल ना बिगड़े इसका ध्यान रखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- 'ज्ञानवापी मस्जिद की कुछ दीवारें गिराकर वीडियोग्राफी की जाए', अदालत में इस मांग पर सुनवाई आज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़