कोलकाता. बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में घुस आये लोग अब भारत की धरती को छोड़ने को मजबूर हैं. घुसपैठ कराई गई या हुई, ये बात उतनी अब ज़रूरी नहीं है जितनी ये बात कि अब भारत में नागरिक स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है, घुसपैठिये कर रहे हैं वापसी.



वापस जा रहे हैं बांग्लादेश के नागरिक 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब एनआरसी के लागू होने के बाद उसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं और बांग्लादेश से भारत सीमा में घुस आये अवैध घुसपैठिये अपना बोरिया बिस्तर बाँध कर वापस जाने लगे हैं. 


बांग्लादेश की बेहतर आर्थिक स्थिति भी है कारण 


बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक कुलदीप सैनी ने बताया कि बांग्लादेश में अब चूंकि आर्थिक बदहाली कम होती जा रही है इसलिए वहां भी अब इन लोगों को बेहतर जीवन के अवसर दिख रहे हैं. इसलिए बांग्लादेशी नागरिकों के वापस जाने का एक कारण ये भी है. महानिरीक्षक सैनी के अनुसार इस तरह की गतिविधि पिछले कुछ महीनों से देखी जा रही है.



बांग्लादेश में लिए जा रहे हैं ये लोग हिरासत में 


सैनी ने बताया कि यहां से जाते ही इन अवैध घुसपैठियों को उनके अपने ही देश में गिरफ्तार कर लिया जाता है.उन्होंने बताया कि इस तरह की जानकारियां बांग्लादेशी मीडिया की खबरों में बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स के माध्यम से मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी संभावना है कि ऐसा ही भारत के अन्य राज्यों में भी हो रहा हो और वहां से ये बांग्लादेशी असम और त्रिपुरा के रास्ते से अब वापस जा रहे हों. 


कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं 


महानिरीक्षक सैनी के अनुसार इस सिलसिले में बीजीबी से कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है और इस तरह के समाचार भी सौ फीसदी सही हों, ये ज़रूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि ये तो तय है कि बांग्लादेश की अच्छी होती अर्थव्यवस्था देश से बाहर हो रहे पलायन को कम करेगी और बाहर से भी यहां के लोग वापसी करना पसंद करेंगे. 


ये भी पढ़ें. चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, अब हुई पूछताछ 6 घंटे