पूरब के बाद उत्तर में चीन का `साज़िश चरित्र`! भारत ने दिया `करारा जवाब`
पूर्वी लद्दाख के बाद अब चीन ने उत्तरी लद्दाख में हरकत शुरू की है. और डेपसांग में अपने सैनिको की संख्या बढ़ा दी है. जवाब में भारत ने भी दौलत बेग ओल्डी में ना सिर्फ अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाई है..
नई दिल्ली: गलवान के बाद अब लद्दाख के डेपसांग पर भी चीन की नजर गड़ाए बैठा है. इसीलिए उसने डेपसांग में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है. भारतीय सेना ने भी पूर्वी लद्दाख में अपनी सेना की तैनाती बढ़ा दी है.
अब उत्तरी लद्दाख में भी चीन की हरकत
पूर्वी लद्दाख के बाद अब उत्तरी लद्दाख में भी चीन की हरकत देखी जा रही है, लेकिन चमगादड़ चीन को अबतक ये समझ में नहीं आया है कि उसकी हर एक करतूत की सजा देने के लिए भारत ने पूरी तैयारी कर रखी है. दरअसल, चालबाज चीन ने उत्तरी लद्दाख के डेपसांग में सैनिकों की संख्या बढ़ाई. तो कोरोना के बाप चीन को करारा जवाब देते हुए भारत ने भी दौलत बेग ओल्डी में सैनिकों की संख्या बढ़ाई.
भारत की सेना ने कर ली है पूरी तैयारी
गलवान में चीन ने भारतीय सेना का गर्दन तोड़ पराक्रम देखा. लेकिन अब लद्दाख में पराक्रम का द्वितीय अध्याय लिखने के लिए भारतीय सेना ने रण में चीन की करतूत पर सबक सिखाने के लिए अपनी कमर कस ली है. जिससे टकराकर चीन चूर चूर हो जाएगा.
लद्दाख पर भी चमगादड़ चीन की बुरी नजर
गलवान में अपमानित होने वाले चीन ने अब लद्दाख में एक और मोर्चा खोल दिया है. अक्साई चीन पर अवैध करने वाले चीन की लद्दाख पर भी बुरी नजर थी. लेकिन अब चीन को पीछे हटना होगा.
लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के पहले अध्याय में आपने गलवान में भारतीय सैनिकों का बलवान अवतार देखा. लेकिन अब लद्दाख में भारतीय सेना के पराक्रम का दूसरा अध्याय शुरू होने वाला है.
इस बार कोई चालाकी नहीं चलेगी और अगर चालबाज चीन इस बार कोई भी हिमाकत करता है भारत किसी भी कीमत पर चीन को उसके किए की सजा जरूर देगा.
इसे भी पढ़ें: Good News: जल्द आएगी कोरोना की वैक्सीन! ट्रायल के लास्ट स्टेज में ऑक्सफोर्ड
बड़ी बात इन सवालों के साथ कि क्या अब भीष्म रोकेगा चीन का 'अतिक्रमण'? अबकी बार, चीन पर सीधा 'भीष्म' प्रहार? सुलह के बहाने अतिक्रमण की साज़िश?
इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना की अबतक की सबसे लंबी छलांग, 24 घंटे में करीब 17 हजार नये केस
इसे भी पढ़ें: इस 'रोड'मैप के दम पर सीमा पर मजबूत हुआ हिन्दुस्तान