नई दिल्ली: देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 694 पहुंच गई है ।कोरोना से अब तक देश में 17 लोगों की जान जा चुकी है. देश में 24 घंटे के दौरान 6 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 45 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं  लेकिन जो आंकड़ा सबसे ज्यादा डरा रहा है वो एक दिन में 88 नए मामले है .


कोरोना पर 10 बड़ी BREAKING


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. भारत में अब तक कोरोना के 694 मरीज, 17 लोगों की मौत
2. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 88 मामले, 6 लोगों की मौत
3. राजस्थान में अब तक 43 लोग कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत
4. दिल्ली में 65 वर्षीय महिला की मौत, 23 मार्च से अस्पताल में थी
5. दिल्ली में अब तक 39 केस, बीते 24 घंटों में 4 नए मामले
6. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 4 मौत, 130 केस पॉजिटिव
7. देश में 35 निजी लैब को कोरोना का टेस्ट करने की इजाजत
8. देश के 17 राज्यों में कोरोना स्पेशल अस्पताल बनाए जा रहे हैं
9. भारत में सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानें 14 अप्रैल तक रद्द
10. दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंचा


पूरे देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं.


महाराष्ट्र में 130, केरल में 126, उत्तर प्रदेश में 38, मध्य प्रदेश में 27, दिल्ली में 39, हरियाणा में 14, कर्नाटक में 41, आंध्र प्रदेश 11, ओडिशा 3 पंजाब 29, राजस्थान में 43, गुजरात में 43, तेलंगाना में 25, तमिलनाडु में 16, जम्मू-कश्मीर में 7, लद्दाख में 13, उत्तराखंड में 3, पश्चिम बंगाल में 9, छत्तीसगढ़ में 1 और पुडुचेरी में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है.


सचमुच कोरोना पर बहुत जल्द पा लिया जाएगा काबू?


स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि देश में अभी सामुदायिक संक्रमण का स्टेज नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 17 राज्यों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं और बहुत जल्द इस पर काबू पा लिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: G-20 की बैठक में PM मोदी ने ऐसा क्या कहा कि चीन ने उनके सुर में सुर मिलाया? जानिए


कोरोना वायरस को लेकर देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है, इसी को देखते हुए विदेश से आने वाली उड़ानों पर 14 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है. भारत सरकार कोरोना से देश के बचाने के लिए हर अहम कदम उठा तो रही है लेकिन अभी इसका कोई खास असर नजर नहीं आ रहा जो फिलहाल पूरे देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.


इसे भी पढ़ें: दो महीने में भारत में आ सकते हैं 13 लाख मामले



इसे भी पढ़ें: शुरू हो गया तीसरा विश्व युद्ध! "अदृश्य दुश्मन" दुनिया को अकेले कर देगा तबाह?