भोपाल-इंदौर से प्लेन हाईजैक करने की धमकी, एक आरोपी हिरासत में

मंगलवार की देर शाम को राजा भोज विमान तल के प्रबंधक (टर्मिनल मैनेजर) धर्मराज वर्मा के पास एक अज्ञात फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि प्लेन को हाईजैक कर ले जाया जाएगा. इस धमकी भरे फोन के बाद वर्मा ने सुरक्षा अधिकारी व गांधी नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 9, 2021, 11:53 AM IST
  • धमकी भरे फोन के बाद भोपाल व इंदौर के थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
  • फोन करने के आरोप में शुजालपुर निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है.
भोपाल-इंदौर से प्लेन हाईजैक करने की धमकी, एक आरोपी हिरासत में

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजभेाज विमान तल के मैनेजर के पास एक धमकी भरा फोन आया, इसमें विमान को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई. इस धमकी के बाद भोपाल और इंदौर हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुालिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम को राजा भोज विमान तल के प्रबंधक (टर्मिनल मैनेजर) धर्मराज वर्मा के पास एक अज्ञात फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि प्लेन को हाईजैक कर ले जाया जाएगा. इस धमकी भरे फोन के बाद वर्मा ने सुरक्षा अधिकारी व गांधी नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई.

बताया गया है कि, इस धमकी भरे फोन के बाद भोपाल व इंदौर के थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं फोन करने के आरोप में शुजालपुर निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है.

एटीएस ने की पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक युवक ने फोन कर किसी फ्लाइट के Hijack होने के बारे में जानकारी दी. सूचना के बाद भोपाल ATS ने जहां से फोन आया वह लोकेशन खंगाली तो युवक की मोबाइल लोकेशन शुजालपुर में मिली.

इसके बाद एटीएस ने शुजालपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी. स्थानीय पुलिस की मदद से युवक को पकड़ा गया. 

युवक ने नहीं स्वीकारी कॉल की बात
जिला सहकारी बैंक के पास रहने वाले उज्जवल जैन को स्थानीय पुलिस ने शाम 7 बजे मोबाइल के साथ एसडीओपी ऑफिस ले जाकर पूछताछ की. भोपाल एटीएस से आए अधिकारियों ने भी युवक से पूछताछ कर उसके मोबाइल जब्त किए हैं. युवक का कहना है कि उसके खुद के मोबाइल से ऐसी कोई कॉल नहीं गई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़