बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस की नई नौकरी अधिसूचना में पहली बार ट्रांसजेंडरों को भर्ती किए जाने की बात कही गई है और इनके लिए 79 पद आरक्षित किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरुष ट्रांसजेंडर के लिए भर्ती की घोषणा


सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पुलिस विभाग शहर एवं जिला सशस्त्र रिजर्व बल 3,484 आरक्षकों की भर्ती कर रहा है.


पुरुष ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित 79 पदों में से 11 पद कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 68 पद शेष राज्य के उम्मीदवारों के लिए खुले हैं.


ये होगी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया


विभाग ने कहा कि भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी है और विभाग द्वारा निर्धारित ऑनलाइन शुल्क बैंक और डाकघर के माध्यम से भुगतान किया जाना है. आवेदन विंडो 19 सितंबर से 31 अक्टूबर तक है.
विशेष रूप से तीसरे लिंग के लिए पदों को निर्धारित करने के कदम का हाशिए के समूह के सदस्यों ने स्वागत किया है.


कई संगठनों ने किया फैसले का स्वागत


ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याण के लिए काम करने वाले मानवाधिकार संगठन ‘ओनडेडे’ के संस्थापक अक्काई पद्मशाली ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'मैं फैसले का स्वागत करता हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि यह घोषणा ‘तृतीय लिंग’ समुदाय को मुख्यधारा में शामिल करता है लेकिन ‘पुरुष तृतीय लिंग’ कहा जाने वाला कोई समुदाय नहीं है.


यह भी पढ़िए: Maharashtra: बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने चार साधुओं को लाठियों से पीटा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.