दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं. उनके साथ उनकी बेटी इवांका और पत्नी मेलानिया ट्रंप भी हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा, जो द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे. वे आज 11:40 पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. भारत रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे दोनों देशों (भारत और अमेरिका) के बीच के संबंध हमारे समान मूल्यों और लोकतंत्र के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता के आधार पर हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्यार दोनों देशों मजबूत कड़ी


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका कानून के शासन द्वारा नियंत्रित होते हैं. न्याय के प्रति प्रतिबद्धता से निर्देशित होते हैं और स्वतंत्रता के हमारे प्यार से मजबूत होते हैं. दोनों देशों के बीच प्यार एक ऐसी चीज है जिससे भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत होते हैं.


भारत में मनाएंगे दोस्ती का जश्न: इवांका


इवांका ट्रंप ने खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने के दो साल बाद मैं फिर से भारत आ रही हूं. उन्होंने लिखा कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच दोस्ती का जश्न, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत आने पर सम्मानित हूं.


ट्रंप के भारत दौरे पर पूरी दुनिया की नजर



 


गौरतलब है कि इस वक्त अहमदाबाद पर सिर्फ हिंदुस्तान की नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर टिकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब से सिर्फ 16 घंटे बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंच जाएंगे. यहीं पर मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप का भाषण होगा. मोदी-ट्रंप की दोस्ती का ये नया दौर दुनिया बदलने के लिहाज से बेहद अहम है.



ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर बेशर्म राजनीति कर रही है सपा