लखनऊ: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं. उनके साथ उनकी बेटी इवांका और पत्नी मेलानिया ट्रंप भी हैं. डोनाल्ड ट्रंप आज सुबह 11:40 बजे भारत आएंगे. उनका विमान सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. वहां से सोमवार शाम को वो आगरा पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति की इस यात्रा पर समाजवादी पार्टी समेत कई दल बयानबाजी कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में आम जनता की गाढ़ी कमाई के सैकड़ों करोड़ रुपये अपव्यय करने का आरोप लगाया.
डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा पर अखिलेश को आपत्ति
अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि कई लाख लोगों की भीड़ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नमस्ते कहने के लिए ही जुटाई जा रही है. जिस गुजरात ने गांधी को जन्म दिया, वहां जबरदस्त शान शौकत के पटाखे दगाए जा रहे हैं. अहमदाबाद में गांधी के आदर्शों का तिरस्कार किया जा रहा है.
भारत आने वाले सातवें राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पहली भारत यात्रा के तामझाम की चर्चा जोरों पर है. 1959 में ड्वाइट डेविड आइजनहावर, 1969 में रिचर्ड निक्सन, 1978 में जिम्मी कार्टर, सन् 2000 बिल क्लिंटन, 2006 में जार्ज डब्ल्यू बुश और 2010 और 2015 में बराक ओबामा भारत आ चुके हैं. उन्होंने 24-27 जनवरी, 2015 को फिर भारत की यात्रा की. वह भारत की दो बार यात्रा करने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने. वह गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे.
डोनाल्ड ट्रंप का शानदार स्वागत होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा. अग्रिम मोर्चे पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के जवान होंगे, वहीं दूसरा घेरा भारत के नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड्स (SPG) के कमांडोज का होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भव्य स्वागत करने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
ये भी पढ़ें- देश का मेहमान ट्रंप कांग्रेस के लिये 'मोगैंबो'? "गंदी" सियासत पर 6 तीखे सवाल