नयी दिल्ली: तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी ने एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. विमानन उद्योग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ‘टाटा संस’ ने 14 फरवरी को ‘तुर्की एयरलाइंस’ के पूर्व प्रमुख इल्कर आयसी को अपनी विमानन कम्पनी एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हो रहा था विरोध
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध ‘स्वदेशी जागरण मंच’ (एसजेएम) ने गत शुक्रवार को कहा था कि सरकार को ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए’’ एअर इंडिया को इल्कर आयसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. ‘स्वदेशी जागरण मंच’ के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा था कि सरकार इस मुद्दे के प्रति ‘‘पहले से ही संवेदनशील’’ है और उसने इस मामले को ‘‘बहुत गंभीरता से लिया है.’’ यह पूछे जाने पर कि एसजेएम नवनियुक्त सीईओ और एमडी का विरोध क्यों कर रहा है, महाजन ने दोहराया कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. 

ये भी पढ़ें- सत्या नडेला के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित


पाकिस्तान कनेक्शन आया था सामने
इल्कर आयसी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत सरकार ने उनकी नियुक्ति पर आपत्ति व्यक्त की थी. इसके बाद ही लग रहा था कि इल्कर आयसी की नियुक्ति मुश्किल है. तुर्की में उनके पिछले राजनीतिक संबंधों का उल्लेख किया जा रहा था. उन्हें तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के करीबी के रूप में देखा जाता है, जिन्हें पाकिस्तान का सहयोगी माना जाता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.