Satya Nadella Son Died: सत्या नडेला के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए इस दुखद घटना की सूचना दी है. सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक ईमेल के जरिए अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि ज़ेन का निधन हो गया है. इस संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है. जेन को संगीत का शौक था.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 1, 2022, 12:50 PM IST
  • सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है
  • यह बच्चों की चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है
Satya Nadella Son Died: सत्या नडेला के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

वाशिंगटन: सॉफ्टवेयर कंपनी  माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सीईओ सत्या नडेला के बेटे ज़ेन नडेला का सोमवार सुबह निधन हो गया. वह 26 साल के थे और उन्हें जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी बीमारी थी.  कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए इस दुखद घटना की सूचना दी है. सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक ईमेल के जरिए अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि ज़ेन का निधन हो गया है. इस संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है. जेन को संगीत का शौक था. 

क्या है सेरेब्रल पाल्सी
सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है. दरअसल, सेरेब्रल शब्द का अर्थ मस्तिष्क के दोनों भागों से होता है और पाल्सी शब्द का अर्थ शारीरिक गति की कमजोरी या समस्या से है. यह एक तरह की विकलांगता है जिसमे बच्चो को वस्तु पकड़ने और चलने में समस्या होती है. यह रोग मस्तिष्क के किसी हिस्से में चोट लगने के कारण होता है.

ये भी पढ़ें-  रूस का फुल पावर अटैक, यूक्रेन में घुसा 64 किमी लंबा टैंक-तोप का काफिला

हॉस्पिटल में बीता ज्यादातर वक्त
जेन का ज्यादातर अमेरिका के सिएटल स्थित चिल्ड्रंस हॉस्पिटल में बीता. यहां पिछले साल सत्या नडेला ने जेन नडेला न्यूरो साइंसेस सेंटर की स्थापना की. इस सेंटर में मस्तिष्क रोगों को लेकर एकीकृत शोध किया जाता है. 2014 से माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला ने डिसएबिलिटी से पीड़ित यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए डिजाइनिंग प्रोडक्ट्स पर जोर दिया और कहा कि उन्होंने बेटे जैन के पालन पोषण और सहयोग देते हुए काफी कुछ सीखा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़