जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए और साथ ही सैनिकों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया था.
श्रीनगर: पिछले कई दिनों से पाकिस्तान कश्मीर में अपनी नापाक हरकतें कर रहा है. पाकिस्तान भारत की सीमा के भीतर आतंकियों को घुसपैठ करने के लिए भेज रहा है. भारतीय सैनिक इन आतंकियों को कड़ा सबक सिखा रहे हैं लेकिन रविवार को 5 जवानों की जान चली गयी. लेकिन सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया. शहीद जवानों में एक मेजर भी शामिल है. शहीदों में एक पुलिस का जवान भी शामिल है.
घर में छिप गए थे आतंकी
आपको बता दें कि मुठभेड़ से पहले यहां दो विदेशी आतंकी एक घर में छिप गए थे. सेना को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, सेना ने आतंकियों के इस ठिकाने को ही विस्फोट से उड़ा दिया. विस्फोट की वजह से पूरे घर में आग लग गई सेना अब मलबे की तलाशी ले रही है. पाकिस्तान की सेना द्वारा कई सप्ताह से सीमा पर कायराना हरकतें की जा रही थी.
इलाके में खोजबीन कर रहे हैं सैनिक
आपको बता दें कि सेना के जवान भी उन आतंकियों की तलाश कर रहे हैं जिनके छिपे होने की आशंका है. इलाके में भी सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. गाड़ियों की मूवमेंट रोक दी गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में घाटी में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- सेना ने कश्मीर में दो विदेशी आतंकियों को ढेर किया
बहुत पहले मिली थी आतंकियो के छिपे होने की खबर
गौरतलब है कि सेना को खुफिया विभाग से अहम जानकारी मिली थी कि हंदवाड़ा के इस इलाके में एक घर में कई आतंकवादी छिपे हुए हैं. लेकिन सेना ने पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया और दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया. बताया जा रहा है कि सुबह से ही सेना और आतंकियों के बीच में गोलीबारी हो रही है.