सेना ने कश्मीर में दो विदेशी आतंकियों को ढेर किया

जम्मू कश्मीर में रविवार की सुबह दो विदेशी आतंकियों को मार गिराया गया है. ये एक घर में छिपे हुए थे. यहां शनिवार से ही सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चल रहा था.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 3, 2020, 08:31 AM IST
    • कश्मीर में दो विदेशी आतंकियों को मारा गया
    • हंदवाड़ा में छिपे बैठे थे ये दोनों आतंकवादी
    • सेना ने छिपने के ठिकने को उड़ाया
    • आग लगने से मारे गए दोनों आतंकवादी
सेना ने कश्मीर में दो विदेशी आतंकियों को ढेर किया

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में सैन्य बलों को तब बड़ी सफलता हासिल हुई. जब उन्होंने दो विदेशी आतंकियों को मार गिराया. ये हाल ही में सीमा पार करके पाकिस्तान से भारत आए थे. 

अड्डे सहित आतंकियों को उड़ाया

खबरों के मुताबिक ये विदेशी आतंकवादी एक घर में छिपे बैठे थे और वहीं से रह रहकर सुरक्षा बलों पर गोलियां चला रहे थे. जब सुरक्षा बलों की उनकी सटीक लोकेशन पता चली तो उन्होंने उनके छिपने के पूरे ठिकाने को ही उड़ा दिया. 
अब इस मलबे की तलाशी लेकर आतंकियों की डेड बॉडी बरामद किए जाने का काम जारी है. इस इलाके में लगातार फायरिंग जारी थी. जो कि अब रुक गई है.

विस्फोट से लग गई आग

सेना ने इस घर को विस्फोट से उड़ाया तो उसमें आग लग गई. जिसके बाद आतंकी उसी में मारे गए. इस इलाके में शनिवार को ही विदेशी आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था. 
सिपाहियों को देखकर विदेशी आतंकी एक घर में छिप गए थे और वहीं से फायरिंग कर रहे थे. लेकिन सेना ने उन्हें उनके ठिकाने के साथ ही उड़ा दिया. इस इलाके में अभी भी कुछ आतंकियों के ठिकाने होने का अंदेशा है. इसलिए वहां के हर घर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

पिछले दिनों गर्मियां आने के बाद सीमा पर बर्फ पिघल गई है. जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से कुछ आतंकियों के घुसपैठ करने की खबर है. ऐसा माना जा रहा है कि मारे गए विदेशी आतंकी हाल ही में घुसपैठ करके आए थे. 

पुलवामा में भी दो आतंकियों को किया गया था ढेर 
इसके पहले पुलवामा में भी दो आतंकियों को मार गिराया गया था. वहां डांगरपोरा इलाके में आतंकवादी छिप कर बैठे हुए थे. तलाशी अभियान के दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दी और भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन जवाबी कार्रवाई में ये आतंकवादी मारे गए. 

पुलवामा में हुई सैन्य कार्रवाई की पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं. 

ट्रेंडिंग न्यूज़