श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. चौंकाने वाली बात सामने आई है कि पकड़े गए आतंकियों के साथ कार में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक उप अधीक्षक (डीएसपी) भी मौजूद था, सुरक्षाबलों ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पकड़े गए आतंकियों में सैयद नवीद मुश्ताक उर्फ नवीद बाबू भी है, जिसका नंबर आतंकी सरगना रियाज नाइकू के बाद आता है. आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी की पहचान देविंदर सिंह के तौर पर हुई है, जो एयरपोर्ट सिक्योरिटी में तैनात था.


अधिकारियों ने बताया कि डीएसपी आतंकियों को घाटी से बाहर निकालने में मदद कर रहा था. डीएसपी को आतंकियों के साथ गिरफ्तार करने की मुहिम का दक्षिणी कश्मीर के डीआईजी अतुल गोयल ने नेतृत्व किया और कुलगाम के पास आतंकियों की कार को रुकवाया. 


पंजाब पुलिस ने भी नाकाम की थी साजिश
पंजाब पुलिस ने भी शुक्रवार को पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. भारत-पाकिस्तान सीमा के दोनों ओर जीपीएस आधारित ड्रोन की मदद से नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्करी करने के आरोप में सेना के एक नायक सहित तीन अरेस्ट हुए हैं. पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास दो चीन निर्मित ड्रोन, 12 ड्रोन की बैटरी, विदेश निर्मित ड्रोन के कंटेंनर, इंसास राइफल की कारतूस, दो वाकी-टॉकी के सेट और भारी मात्रा में ड्रग्स समेत छह लाख 22 हजार रुपये नकद राशि बरामद की गई थी.


डीजीपी दिनकर ने बताया, उन्होंने एक मॉड्यूल का खुलासा किया था. जो सीमा पार से पंजाब में ड्रोन भेज रहा था.


सेना का नायक भी साजिश में शामिल
डीजीपी ने बताया, कार्रवाई के दौरान दो ड्रोन जब्त किए थे. इनमें से एक ड्रोन अमृतसर से  के एक गांव से और दूसरा करनाल से बरामद किया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस एक और शख्स की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस महानिदेशक गुप्ता ने बताया कि जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सेना में नायक पद पर कार्यरत राहुल चौहान नाम का एक व्यक्ति भी शामिल है.


पाक ड्रोन से भेज रहा था नशा और हथियार, पंजाब पुलिस ने तीन को पकड़ा