मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे इस वक्त महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ थप्पड़ वाले कमेंट के चलते कानूनी मुश्किलों से घिरे हैं. ठीक इसी बीच सीएम उद्धव का मंच से दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक, उद्धव ठाकरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी कर रहे हैं.
2018 का है वीडियो
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे का एक वीडियो जोर-शोर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. दरअसल, यह वीडियो 2018 का है, तब उद्धव ठाकरे सीएम नहीं थे. सोशल मीडिया पर फिर से वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे, यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ विवादित कमेंट करते नजर आ रहे हैं. इसमें ठाकरे सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
सीएम ने की थी विवादित टिप्पणी
अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा भी इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ गई है. बीजेपी नेता सवाल उठा रहे हैं कि सीएम उद्धव ठाकरे की यह टिप्पणी, नारायण राणे के बयान से क्यों अलग है? दरअसल, उद्धव यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अगर वह योगी हैं तो सीएम कुर्सी पर क्यों बैठे हैं. उन्होंने योगी को हवा भरा गुब्बारा भी कहा था.
यह भी पढ़िएः ममता दीदी के राज में नौकरी नहीं मिली, तो शिक्षिकाओं ने खा लिया जहर
शिवसेना ने दर्ज कराया है मामला
यहां बता दें कि ताजा मामला, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने बीजेपी द्वारा राष्ट्रव्यापी आयोजित "जन आशीर्वाद यात्रा" में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.