Union Budget 2021 की घोषणा से पहले सेंसेक्स 490 अंक उछला
बजट पेश होने से पहले हमेशा ही बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. इस बार का बजट निवेशकों के लिए उम्मीद का बजट हो सकता है.
नई दिल्ली: आज भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद में पेश किए गए सात बजटों में से दो बार बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट से पहले भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
सेंसेक्स में तेजी लौटी
आम बजट से पहले सोमवार को देश के शेयर बाजार में जोरदार तेजी लौटी. बीते छह सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 490 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 46,700 के उपर चला गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 13,750 के करीब कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे पिछले सत्र से 260.72 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 46,546.49 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 115.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 13,749.90 पर बना हुआ था.
332.18 अंकों की मजबूत बढ़त
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 332.18 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 46,617.95 पर खुला और 46,777.56 तक उछला जबकि निचला स्तर इस दौरान 45,543.25 रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 124 अंकों की तेजी साथ 13,758.60 पर खुला और 13,773.80 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,696.10 रहा.
बजट पेश होने के बाद देखा गया उछाल
केंद्र की मोदी सरकार अब तक सात बजट संसद में पेश कर चुकी है. बजट पेश होने से पहले पांच बार शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि ज्यादातर मौकों पर बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है. साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने से पहले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में 3.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में 3.53 फीसदी की तेजो देखने को मिली थी.
यह भी पढ़िएः Union Budget 2021 जारी होने से पहले जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल के Rate
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.