Union Budget 2021 जारी होने से पहले जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल के Rate

आम बजट से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार 5वें दिन स्थिरता बनी हुई है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रुक-रुक लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 1, 2021, 09:26 AM IST
  • ईंधन की कीमतों में वृद्धि से महंगाई का ग्राफ भी ऊपर जाता है
  • पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में अपने उच्च स्तर तक
Union Budget 2021 जारी होने से पहले जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल के Rate

नई दिल्लीः पूरा देश इस वक्त बेसब्री से Union Budget-2021 का इंतजार कर रहा है. बजट के साथ बहुत बड़े आर्थिक बदलावों की उम्मीद जुड़ी हुई है. दूसरी ओर सबसे अधिक उम्मीद लोगों को रोजमर्रा और घरेलू असर डालने वाली बजट की बातों से है. इनमें पेट्रोल-डीजल के दाम और रसोई गैस के दाम शामिल हैं. राहत की बात है कि बजट पेश होने से पहले Petrol-Diesel Prices में बढ़ोतरी नहीं हुई है. 

पेट्रोल-डीजल के दाम का ग्राफ ऊंचा
आम बजट से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार 5वें दिन स्थिरता बनी हुई है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रुक-रुक लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ईंधन की कीमतों में वृद्धि से महंगाई का ग्राफ भी ऊपर जाता है. फिलहाल के दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में अपने उच्च स्तर तक पहुंच चुकी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें भी बीते दो हफ्ते से सीमित दायरे में रही हैं. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव बीते दो सप्ताह के दौरान उंचे में 56.64 डॉलर से नीचे 54.48 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहा है. 

आज के दाम
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 86.30 रुपये प्रति लीटर, डीज़ल की कीमतें 76.48 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 92.86 रुपये प्रति लीटर है. डीज़ल की कीमतें 83.30 रुपये प्रति लीटर है. 
कोलकाता में पेट्रोल 87.69 रुपये प्रति लीटर, डीज़ल 80.08 रुपये प्रति लीटर है. 
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 88.82 रुपये प्रति लीटर, डीज़ल की कीमतें 81.71 रुपये प्रति लीटर है. 

यह भी पढ़िएः union budget 2021: आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, सुकर्मा योग, शुभ बजट के आसार अधिक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़