नई दिल्ली: कोरोना (Covid-19) को सियासत काफी रास आ रही है. इसलिए यह वायरस राजनेताओं के करीब बहुत पहुंच रहा है. देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और एक-एक करके राजनेता भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित राजनेताओं की सूची में अब नया नाम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी जुड़ गया है. गडकरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक,  केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गडकरी मॉनसून सेशन के पहले दिन सोमवार को शामिल  हुए थे और फ्रंट सीट पर बैठे थे.  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. गडकरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 



लोगों से अपील, प्रोटोकॉल का पालन करें
गडकरी ने ट्वीट किया, 'मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया. इलाज के दौरान मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.' उन्होंने कहा, 'आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है.



मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.' उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, 'मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हैं वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें. सुरक्षित रहें.


संसद सत्र शुरू होने से पहले हुई थी कोरोना की जांच
संसद के सोमवार से शुरू हुए मानसून सत्र में शामिल होने के लिए की गई कोविड-19 की जांच की गई थी. इसमें भी कई सांसद और संसद के कई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.



मानसून सत्र की शुरुआत होने से पहले सभी सांसदों ओर लोकसभा तथा राज्यसभा के सचिवालयों के कर्मचारियों की आवश्यक कोविड-19 की जांच की गई. 


केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित
सिर्फ निगेटिव पाए गए और बिना लक्षणों वाले सांसदों को ही सत्र में अनुमति दी गई. मोदी सरकार में शामिल कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीपद नाइक और सुरेश अंगड़ी समेत कई शामिल हैं. दिल्ली के दो भाजपा सांसद, मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. 


यह भी पढ़ेंः यशोदा अस्पताल में Shift किए गए पूर्व CM Kalyan Singh, निधन की अफवाह गलत