यशोदा अस्पताल में Shift किए गए पूर्व CM Kalyan Singh, निधन की अफवाह गलत

पूर्व सीएम व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. उनके कोरोना से संक्रमित होने की बात सामने आई थी. इसके बाद उन्हें लखनऊ PGI में भर्ती कराया गया था. हालांकि बुधवार को उन्हें इलाज के लिए गाजियाबाद ले जाया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 16, 2020, 04:20 PM IST
    • कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह पीजीआई लखनऊ में भर्ती थे
    • अब उनका इलाज गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में चलेगा.
यशोदा अस्पताल में Shift किए गए पूर्व CM Kalyan Singh, निधन की अफवाह गलत

नई दिल्लीः सोशल मीडिया का सबसे बुरा प्रयोग इस प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से Fake News का प्रसारित हो जाना है. सबसे पहले, सबसे बड़ी खबर बिना किसी सोर्स के लोगों को खुद से बताने की होड़ ही इसका कारण बन रही है. इस होड़ के कारण कई बार किसी के लिए मानसिक तौर पर बेहद ही बुरा अनुभव हो जाता है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन की Fake News सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 

गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाए गए पूर्व सीएम
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. उनके कोरोना से संक्रमित होने की बात सामने आई थी. इसके बाद उन्हें लखनऊ PGI में भर्ती कराया गया था. हालांकि बुधवार को उन्हें इलाज के लिए गाजियाबाद ले जाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह पीजीआई लखनऊ में भर्ती थे लेकिन अब उनका इलाज यशोदा अस्पताल में चलेगा. इसके लिए उन्हें हिण्डन एयरपोर्ट के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पौत्र ने दी थी बीमार होने की जानकारी
इससे पहले उनके पौत्र और उत्तर प्रदेश के तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने ट्वीट कर कल्याण सिंह की खराब तबीयत की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल, राजस्थान, एवं वरिष्ठ नेता एवं हमारे मार्गदर्शक श्रद्धेय बाबू जी श्री कल्याण सिंह जी के कोविड -19 पॉज़िटिव हुए हैं. प्रभु श्री राम जी से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

विवार को आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट
कल्याण सिंह के सचिव ने बताया था कि लखनऊ के मॉल एवेन्यू में निवास कर रहे कल्याण सिंह को दो दिन से बुखार आ रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका नमूना लिया था. रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें भर्ती कराया गया था.

एसजीपीजीआई के निदेशक आर.के. धीमान ने बताया था कि उन्हें दो दिनों से बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उनकी हालत स्थिर है और उनके रक्त में आक्सीजन का स्तर 97 प्रतिशत है.

सोशल मीडिया पर निधन की अफवाह
कल्याण सिंह के बीमार होने के बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह फैलने लगी. लोग उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने वाले पोस्ट और ट्वीट करने लगे. वाट्सएप पर भी ऐसी फेक खबरें आने लगीं. हालांकि कल्याण सिंह अस्पताल में हैं और उनका इलाज जारी है.

इससे पहले पूर्व  राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन की भी अफवाह फैली थी, जबकि वह अस्पताल में थे. उनका निधन अभी हाल ही में हुआ है.  

यह भी पढ़िएः Delhi BJP Office में 17 लोग कोरोना से संक्रमित, बुधवार को बंद रहेगा दफ्तर

 

ट्रेंडिंग न्यूज़