लखनऊ: भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 3 राज्यों के डिप्टी सीएम बुधवार को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा शासित राज्यों या गठबंधन राज्यों के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री अयोध्या जाएंगे और भगवान राम के समक्ष प्रार्थना करेंगे. इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा, गोवा, बिहार, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. सभी मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम रात भर अयोध्या में रुकेंगे और विभिन्न मंदिरों के दर्शन करेंगे. वीआईपी के ठहरने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.


पहली बार इतना बड़ा जमावड़ा
सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक 12 मुख्यमंत्रियों और 3 उपमुख्यमंत्रियों के आगमन का प्रोटोकॉल प्राप्त हो चुका है. यह संभवत: पहली बार होगा जब अयोध्या में इतने सारे मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा होगा. मुख्यमंत्री राम मंदिर निर्माण स्थल देखेंगे और रामलला की पूजा भी करेंगे.

ये भी पढ़िए- तेजस्वी का बड़ा खुलासा- इस वजह से लालू यादव ने बहू रशेल को दिया नया नाम


गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय करेंगे. बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मंगलवार को वाराणसी पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया.


पीएम ने की बैठक
इससे पहले आज मंगलवार 14 दिसंबर को काशी में पीएम नरेंद्र मोदी ने इन सभी 12 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी 12 मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को बताया कि गुड गवर्नेंस को लेकर वो अपने प्रदेश में क्या कर रहे हैं. साथ ही अपने प्रदेश में चल रही एक बड़ी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

ये भी पढ़िए- पूर्व CJI रंजन गोगोई की बात सांसदों को लगी बुरी, राज्यसभा में लाए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.