पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीते दिनों अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उनके नाम और धर्म परिवर्तन को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. अब इसे लेकर तेजस्वी यादव ने खुद खुलासा किया है.
लालू यादव ने दिया नया नाम
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम रशेल आइरिस है, जिन्हें बोलने में आसानी के लिहाज से खुद उनके पिता लालू प्रसाद ने "राजश्री" (Rachel aka Rajshri) नाम दिया है.
बिहार लौट आए हैं तेजस्वी-रशेल
तेजस्वी ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया. पिछले सप्ताह दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे विपक्ष के नेता अपनी पत्नी के साथ बिहार के अपने गृह क्षेत्र लौट आए. विमान के अंदर बैठे नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में तेजस्वी सफेद खादी खुर्ता पायजामा और उनकी पत्नी रशेल लाल साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं.
धूमधाम से हुए नए जोड़े का स्वागत
पटना हवाई अड्डे के बाहर भारी भीड़ देखी गई, जहां रात करीब साढ़े आठ बजे उनका विमान उतरा. अपनी खुशी का इजहार करने के लिए नेताओं और पार्टी कैडर ने ढोल की थाप पर नृत्य किया. तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर से उनके 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर धूमधाम से जोड़े का स्वागत किया गया.
नीतीश की बधाई पर जताई खुशी
बत्तीस वर्षीय नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दी गई बधाई पर प्रसन्नता व्यक्त की. यादव ने कहा, "यह अच्छी बात है कि राजनीतिक मतभेदों को छोड़कर हम पारिवारिक अवसरों पर विनम्र रहते हैं."
धर्म परिवर्तन पर कुछ नहीं बोले तेजस्वी
पत्रकारों ने यादव से उनकी पत्नी के नाम को लेकर चल रहे रहस्य के बारे में पूछा. उन्होंने कहा, "उनका नाम रशेल आइरिस है. वह अब राजश्री के रूप में जानी जाएंगी, यह मेरे पिता की ओर से चुना गया नाम है और बोलने में आसानी के लिए उन्होंने इसे स्वीकार भी किया है.” हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या नाम परिवर्तन दुल्हन की ओर से धर्म परिवर्तन किए जाने के बाद हुआ है.
यह भी पढ़िएः दो बहनों के साथ भाई और मामा ने कई बार किया बलात्कार, घर छोड़ने को मजबूर पीड़िता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.