लखनऊ: बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र में अपनी पहचान छुपाकर एक किसान की बेटी से दुराचार कर उसका वीडियो बनाने और धर्म परिवर्तन करवा कर जबरन विवाह करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाम बदलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया


बाराबंकी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने रविवार को बताया कि कुर्सी थाना क्षेत्र के गांव में एक किसान ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वहाब नाम के एक युवक ने करीब दो साल पहले खुद को देशराज गौतम बताकर बटाई पर उसकी जमीन पर खेती का काम शुरू किया था.\



उन्होंने बताया कि लड़की के पिता का आरोप है कि वहाब ने उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अपने साथ ले गया. इस दौरान उसने युवती के साथ दुष्कर्म करके घटना का वीडियो बना लिया और जबरन धर्म परिवर्तन करा कर शादी कर ली.


यह भी पढ़िए: दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में फिर लगी आग, मरीजों को किया गया शिफ्ट


आरोपी ने युवती व उसके पिता को दी धमकी 


पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि लड़की के पिता का कहना है कि आरोपी अब वीडियो व अन्य माध्यमों से उसकी पुत्री को धमका रहा है. उसके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण और दुराचार का मुकदमा दर्ज करते हुए रविवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया.


उन्होंने बताया कि वहाब ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने युवती से विवाह कर लिया है. उसने विवाह सेवा समिति का एक प्रमाण पत्र भी दिखाया. प्रमाण पत्र में युवती का नाम बदल कर सिमरन लिखाया गया है. शादी की तारीख 15 मार्च 2020 दर्ज है. युवक की उम्र 31 व युवती की उम्र 26 साल बताई गई है. 


पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने यह भी कहा कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.


यह भी पढ़िए: देश में थमी कोरोना की रफ्तार, 2 महीने बाद पहली बार एक दिन में 1,000 से कम मौतें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.