देश में थमी कोरोना की रफ्तार, 2 महीने बाद पहली बार एक दिन में 1,000 से कम मौतें

पिछले ढाई महीने में यह पहली बार है कि देश में एक दिन के भीतर मरने वालों की संख्या 1,000 से कम आई है और पिछले दो महीनों में लगातार 11वां दिन है जब यह संख्या 2,000 से कम रही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 28, 2021, 11:50 AM IST
  • देश में 6 लाख से नीचे पहुंचे कोरोना के सक्रिय मामले
  • देश में 32 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
देश में थमी कोरोना की रफ्तार, 2 महीने बाद पहली बार एक दिन में 1,000 से कम  मौतें

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 46,148 नए मामले सामने आए हैं और 979 लोगों की मौत हुई है.

ढाई महीने बाद देश में कोरोना से 1,000 से कम मौतें 

पिछले ढाई महीने में यह पहली बार है कि मरने वालों की संख्या 1,000 से कम आई है और पिछले दो महीनों में लगातार 11वां दिन है जब यह संख्या 2,000 से कम रही है.

भारत में पिछले बुधवार को तीन करोड़ से अधिक कोविड मामलों को पार करने के साथ ही कुल संख्या बढ़कर 3,02,79,331 हो गई है.

देश में 6 लाख से नीचे पहुंचे कोरोना के सक्रिय मामले

भारत अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से अधिक मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश बन गया है. देश में पिछले 50 दिनों में एक करोड़ नये मामले सामने आये हैं.

यह लगातार 21वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं. 23 मार्च को, भारत में 47,262 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए थे.

सक्रिय मामले अब 6 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 5,72,994 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,96,730 मौतें हुई हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 58,578 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,93,09,607 डिस्चार्ज हो चुके हैं.

यह भी पढ़िए: दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में फिर लगी आग, मरीजों को किया गया शिफ्ट

देश में 32 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 32,36,63,297 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 17,21,268 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 27 जून तक कोविड-19 के लिए 40,63,71,279 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से रविवार को 15,70,515 नमूनों की जांच की गई.

यह भी पढ़िए: पति ने निकाला, नवजात को गोद में लेकर बेची शिकंजी, ऐसी है इस लेडी इंस्पेक्टर की कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़