हत्या करने की नहीं मिली पेमेंट तो कॉन्ट्रैक्ट किलर ने कर दी यूपी पुलिस से शिकायत, एक साल पहले मेरठ में हुआ था मर्डर
Meerut Lawyer Murder Case: हमलावर ने पीड़िता के पति और ससुराल वालों पर संपत्ति विवाद के चलते अपराध की साजिश रचने का आरोप लगाया तथा दावा किया कि वादे के अनुसार उनके द्वारा पेमेंट नहीं दी गई.
UP Police News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक साल पुराने हत्याकांड ने एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है. यहां एक कॉन्ट्रैक्ट किलर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे हत्या करने के लिए वादा किए गए पैसे नहीं दिए गए है. हत्यारे ने आरोप लगाया कि उसे वकील अंजलि की हत्या के लिए 20 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, लेकिन उसे यह रकम नहीं मिली. अंजलि की करीब एक साल पहले दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह दूध की दुकान से घर लौट रही थी.
संपत्ति विवाद को लेकर हत्यारों को सुपारी देने के संदेह में उसके पति और ससुराल वालों को पहले हिरासत में लिया गया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने उन्हें किसी भी तरह की संलिप्तता से बाहर कर दिया, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
कुछ दिनों बाद पुलिस ने पकड़े शूटर
अपराध के कुछ दिनों बाद पुलिस ने शूटरों नीरज शर्मा और यशपाल को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि उन्हें सुरेश भाटी नाम के एक व्यक्ति ने काम पर रखा था. जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि हत्या से एक रात पहले हमलावर नीरज के घर पर रुके थे. पुलिस ने अपराध से जुड़े दो स्कूटर और एक पिस्तौल भी बरामद की है.
अब हाल ही में जमानत पर रिहा हुए नीरज शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अंजलि की हत्या असल में उसके पति, सास सरला गुप्ता और ससुर पवन गुप्ता के इशारे पर की गई थी. नीरज ने दावा किया कि 20 लाख रुपये का सौदा तय हुआ था और समझौते के तहत वह जेल भी गया था. दरअसल, तय ये हुआ था कि जब हत्यारे जमानत पर बाहर आएंगे, तो तब पैसे दिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, नीरज ने पुलिस पर असली मास्टरमाइंड को बरी करने का आरोप लगाया है और नए सिरे से जांच की मांग की है. उन्होंने कथित तौर पर मामले से जुड़े नए सबूत भी पेश किए हैं.
हत्यारे ने शिकायत में क्या कहा?
शिकायत में कहा गया है, 'अंजलि की सास, ससुर, पति और एक दुष्यंत शर्मा ने मुझे अपनी दुकान पर बुलाया और मुझसे कहा, 'तुम्हें अंजलि को मारना है. वह हमें परेशान कर रही है, सारी संपत्ति अपने कब्जे में ले चुकी है और हमारे खिलाफ कई मामले दर्ज करा चुकी है.' नीरज ने दावा किया कि उसे 20 लाख रुपये और मेरठ के टीपी नगर में पांच दुकानें देने का वादा किया गया था.
शूटर ने कहा, 'जब पुलिस ने हमें गिरफ्तार किया, तो हमने अंजलि के ससुराल वालों के नाम नहीं बताए. न ही हमने उनके बारे में कोई जानकारी दी, क्योंकि हमारा वित्तीय समझौता था. अब हमें अपनी गलती का पछतावा है, इसलिए हम सारी जानकारी दे रहे हैं.'
नीरज ने दावा किया कि पीड़िता के पति ने उसे उसके घर के समय और उसके बाहर निकलने के समय के बारे में बताया था. शिकायत में कहा गया है, 'ये लोग कई सालों से अंजलि को परेशान कर रहे थे और मैं इसका गवाह हूं. इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और उन पर अंजलि की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाएं.'
मेरठ शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आयुष विक्रम ने कहा कि जांच की जाएगी और नए तथ्य सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.