नई दिल्लीः यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. जानकारी के मुताबिक इस चार्जशीट में 11 लोगों के नाम शामिल हैं. इनमें से दो लोगों प्रवेश गुज्जर और कल्लू गुज्जर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं 8 अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की कई संगीन धाराओं के तहत केस चलेगा. आपको बता दें कि कल्लू गुर्जर की पहचान वीडियो में बुजुर्ग की दाढ़ी काटने वाले के रूप में हुई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडिया वायरल होने के बाद मचा था बवाल
आपको बता दें कि 15 जून को, उत्तर प्रदेश में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद कई मीडिया आउटलेट्स और कई ट्विटर हैंडल से इसे 'सांप्रदायिक रंग' दिया गया था. बता दें, वायरल वीडियो में कोई आवाज नहीं थी, उसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अब्दुल समद सैफी के साथ मारपीट की गई थी और उनकी दाढ़ी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जबरन काटा जाता था. ट्विटर पर दावा किया गया था कि बुजुर्ग पर बदमाशों ने इसलिए हमला किया, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाने से मना कर दिया था.


ये भी पढ़ेंः नाम बदलकर रिटायर्ड IAS की बेटी को जाल में फंसाकर की शादी, फिर धर्म बदलने के लिए की मारपीट


बाद में, जांच से पता चला कि बुजुर्ग की दाढ़ी काटने के पीछे 'ताबीज' को लेकर विवाद था. सोशल मीडिया द्वारा इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने के बाद, यूपी पुलिस ने ट्विटर, ट्विटर इंडिया और 7 अन्य लोगों के खिलाफ गाजियाबाद फर्जी हेट वीडियो पर एक FIR दर्ज की, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'राज्य के खिलाफ आपराधिक साजिश' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.