लखनऊः उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 9 जिलों के कप्तान समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इस तबादले में नौजवान और तेज तर्रार IPS अधिकारियो पर सरकार ने भरोसा जताया है. इन  कप्तानों के ऊपर श्रावण मास की पूजा,  15 अगस्त ,मोहर्रम ,रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को सकुशल निपटाने की चुनौती रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनका हुआ तबादला
आईपीएस राजकरण नैयर (2012 बैच)  डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र  गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ( 2009 बैच) को हटा कर पीलीभीत की कमान दी गई है.  बलिया के कप्तान रहे विपिन ताडा( 2012) को गोरखपुर का कप्तान बनाया गया है.


 इसी तरह आईपीएस अंकित मित्तल(2014) एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर. आईपीएस अविनाश पांडे चतुर्थ(2015) वाहिनी पीएसी प्रयागराज से एसपी उन्नाव बनाए गए हैं. आईपीएस नीरज कुमार जादौन( 2015) एसपी हापुड से SP बागपत. आईपीएस निखिल पाठक (2016)  अप्पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से एसपी ललितपुर. 


आईपीएस दीपक भूकर (2016) अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से पुलिस अधीक्षक हापुड़. आईपीएस धवल जायसवाल (2016) अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट. आईपीएस सुरेश राव कुलकर्णी(2008) एसपी उन्नाव से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना लखनऊ.


ये भी पढ़ेंः Tokyo Olympics: टोक्यो का सबसे यादगार पल, दो खिलाड़ियों ने साझा किया गोल्ड मेडल


 आईपीएस शगुन गौतम एसपी रामपुर से पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान आईपीएस राठौर किरीट के हरिभाई एसपी पीलीभीत से एसपी एलआईयू आगरा आईपीएस अभिषेक सिंह एसपी बागपत एसपी एटीएस लखनऊ आईपीएस प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर एसपी लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी मुख्यालय भेजा गया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.