UP News: सोनभद्र के स्कूल टॉयलेट में मिला स्पाई कैमरा, छात्राओं का आरोप- रिकॉर्ड हुए फोटो-वीडियो!
Sonbhadra School Toilet Secret Camera: सोनभद्र के एक प्राइवेट स्कूल के टॉयलेट में स्पाई कैमरा मिला. इसके बाद छात्राओं ने आरोप लगाया कि इससे अश्लील फोटो वीडियो रिकॉर्ड हो रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
नई दिल्ली: Sonbhadra School Toilet Secret Camera: यूपी के सोनभद्र जिले की एक निजी स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. स्कूल के टॉयलेट में स्पाई कैमरा मिलने की बात सामने आई है. इस कैमरे को एक छात्रा ने देखा. सभी छात्रों ने मिलकर एक संदिग्ध युवक भी पकड़ा, जिसे टीचर्स को सौंपा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. टॉयलेट में कैमरा मिलने की बात से स्कूल की सभी छात्राएं घबरा गई हैं.
किस स्कूल में मिला कैमरा?
जानकारी के मुताबिक, यह मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली थाने के धुरिया गांव की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज का है. यहां पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चे पढ़ते हैं.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, कैमरे की साइज बहुत छोटी है. एक छात्रा शौच करने गई थी, जिसे ये कैमरा नजर आया. ऐसे कयास हैं कि इसे अश्लील फोटो और वीडियो बनाने के लिए फिट किया गया था. कैमरा मिलने की बात स्कूल में फैली तो सभी छात्राएं घबरा गईं. मामला टीचर्स तक पहुंचा. छात्रों ने टीचर्स के हवाले एक संदिग्ध को भी किया. स्कूल में हंगामा होने पर राबर्ट्सगंज थाने की पुलिस को सूचना की गई थी.
छात्राओं का क्या कहना?
पुलिस संदिग्ध युवक को पकड़कर कमरे में ले गई, जहां टीचर के सामने उससे पूछताछ हुई. हालांकि, छात्रों की मांग है कि युवक से सबके सामने पूछताछ की जाए. टॉयलेट में कैमरा मिलने की बात से छात्राओं को पैरेंट्स भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. कैमरा कब से लगा है, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई. हालांकि, छात्राओं का आरोप है कि इस कैमरे के जरिये अश्लील फोटो-वीडियो रिकॉर्ड किए गए हैं.
संदिग्ध ने हटाया था कैमरा
जिस संदिग्ध को छात्राओं ने पकड़ा, उस पर उन्हें शक है. दरअसल, जब स्कूल में कैमरा होने की बात से हंगामा फैला तो उस युवक ने तुरंत कैमरा हटा लोया, जिसके बाद छात्राओं ने उसे पकड़ लिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Manipur Violence Reason: 6 शव, बंद इंटरनेट, मंत्रियों के घर पर हमले... फिर क्यों जल उठा मणिपुर?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.