नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से करीब 4 साल पहले भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा की शादी काफी चर्चाओं में रही थी. साक्षी ने पिता के खिलाफ जाकर उनके ड्राइवर से शादी रचाई थी. अंतरजातीय विवाह और लव मैरिज होने के कारण यह विवाह काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं अब एक बार फिर साक्षी सुर्खियों में आई हैं. उन्होंने अपने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SSP ऑफिस पहुंची साक्षी 
साक्षी मिश्रा अपने पति अजितेश के साथ आज 22 फरवरी 2024 को शिकायत करने SSP ऑफिस पहुंची. यहां उन्होंने अपना शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि साक्षी ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साक्षी का कहना है कि उनकी ननद, जेठानी, सौतेली सास और ससुर उनसे 10 लाख रुपये और एक कार की मांग करते हैं. 


दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं ससुरवाले 
साक्षी का कहना है कि उनके ससुरवाले कहते हैं कि 'हमने सोचा कि विधायक की बेटी है तो आगे चलकर मोटा दहेज मिलेगा. इससे अच्छा किसी साधारण घर में बेटे की शादी करते तो अच्छा दान-दहेज मिल जाता.' साक्षी का का कहना है कि दहेज न मिलने पर ससुरवाले उसे घर से निकालने की कोशिश करने लगे हैं. वे उसके साथ मारपीट करते हैं और उसके बिजली-पानी का कनेक्शन काट देते हैं. 


2019 में रचाई थी शादी 
राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने साल 2019 में परिवारवालों के खिलाफ जाकर अजितेश से शादी की थी. शादी के 1 हफ्ते बाद ही दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घरवालों से अपनी जान को खतरा बताया था. साक्षी ने खासतौर पर अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से अपनी जान को खतरा बताया था. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.