Weather Update: दिल्ली में दिसंबर में भी गर्मी, कब आएगी राजधानी में सर्दी? जानें आज के मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली को छोड़ उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ रही है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. इन राज्यों में सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ गई है.
नई दिल्ली: Weather Update: दिसंबर का महीना शुरु होन के बावजूद दिल्ली में ठंड का नामोनिशान नहीं दिख रहा है. दिल्ली NCR में दोपहर में अच्छी-खासी गर्मी हो रही है. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि शायद ही इस बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी. चलिए मौसम विभाग से जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के पहले 4-5 दिनों तक सामान्य से अधिक गर्मी रहने वाली है. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखी जाएगी. वहीं 5 दिसंबर 2024 तक दिल्ली NCR में हल्के से मध्यम कोहरा रहने वाला है. वहीं स्मॉग की चादर भी बिछी रहेगी. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री के बीच रह सकता है. 6 दिसंबर 2024 को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रह सकता है.
उत्तर भारत में बढ़ी ठंड
दिल्ली को छोड़ उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ रही है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. इन राज्यों में सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते ठंड और बढ़ने वाली है और तापमान में भी काफी गिरावट होने वाली है.
कश्मीर में शून्य से नीचे पारा
कश्मीर के कई हिस्सों में रविवार ( 1 दिसंबर 2024) की सुबह घना कोहरा छाए रहा. वहीं इससे एक दिन पहले घाटी की कई जगहों पर बर्फबारी देखी गई थी. इसके चलते पारा शून्य से नीचे पहुंच गया. घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे खिसक गई. इसके चलते वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़िएः Maharashtra CM: महाराष्ट्र में कब होगा मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला? एकनाथ शिंदे ने बता दिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.