नई दिल्ली: बिहार के किशनगंज सीमा से सटे पश्चिम बंगाल में ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा गांव में एक चोरी के मामले में शनिवार को सुबह आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें किशनगंज के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार की मौत हो गई.
पुलिस को लोगों ने किया गुमराह
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किशनगंज सदर के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सदर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना की जांच के क्रम में एक आरोपी को पकड़ने ढेकसारा के पास एक गांव पहुंचे हुए थे. यहां के लोगों ने चोरी के आरोपी का घर पश्चिम बंगाल के पांतापाड़ा बता दिया.
इसके बाद पुलिस की टीम जैसे ही उस गांव में पहुंची, लोगों ने उन्हें घेर लिया. आसपास के लोग भी वहां जमा हो गये. इतने में पुलिस टीम भी अपने को बचाने में जुट गई. लोगों के हमले में मौके पर ही थाना प्रभारी की मौत हो गई.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक पुलिस अधिकारी पूर्णिया के जानकीनगर के रहने वाले थे। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. चैधरी ने बताया कि आारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अश्विनी कुमार के सिर पर लगी गंभीर चोट
भीड़ के हमले में एसएचओ अश्विनी कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. एसएसओ के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं. भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने एसएचओ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएचओ अश्विनी कुमार पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना इलाके के रहने वाले थे. वह 94 बैच के इंस्पेक्टर थे. उन्होंने एक साल पहले वह किशनगंज में टाउन थाने में तैनात किए गए थे.
इसे भी पढ़ें- West Bengal में चौथे चरण का मतदान LIVE, पोलिंग बूथ के बाहर बम ब्लास्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप