नई दिल्ली: देश के पहले CDS की वर्दी कैसी होगी? सरकार का पहला सैन्य सुरक्षा सलाहकार कौन सी वर्दी पहनेगा? ये तो हम सभी जानते हैं कि CDS भी एक फोर स्टार जनरल ही होगा. जनरल बिपिन रावत अगले तीन वर्ष तक ये पदभार संभालेंगे.


देश के CDS की वर्दी कैसी होगी ?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेनाध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने के बाद जनरल रावत को रिटायर होने के मौके पर मंगलवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. लेकिन, उन्हें अब देश के लिए और बड़ी जिम्मेदारी संभालनी होगी. जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे.


हम आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की वर्दी कैसी होगी?


नीचे देखिए- ये हैं CDS की वर्किंग ड्रेस पर लगाए जाने वाले बटन



नीचे देखिए- CDS का बेल्ट बकल ऐसा होगा, जो उनकी वर्दी की शोभा बढ़ाएगा



नीचे देखिए- CDS के कंधों पर ये शोल्डर रैंक बैज शान बढ़ाएंगे



नीचे देखिए- ऐसी है CDS की पीक कैप, जो उनके सिर पर तैनात होगी



नीचे देखिए- CDS का कार फ्लैग को इस तस्वीर में देखा जा सकता है



उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जनरल बिपिन रावत के ही नेतृत्‍व में 29 सितंबर 2016 को पाकिस्‍तान में स्थित आतंकी कैंपों को ध्वस्त करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी गई थी. पूरी दुनिया ने देखा कि ये नया भारत है जो दुश्मनों के घर में घुसकर मारता है.


इसे भी पढ़ें: भारत में पहली बार जल-थल-नभ का 'एक सेनापति'! जानिए- 8 फायदे


जून 2015 में मणिपुर में आतंकियों के हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने जनरल रावत के नेतृत्‍व में ही मणिपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद सीमा पार म्‍यांमार में सर्जिकल स्‍ट्राइक कर एनएससीएन के कई आतंकियों और उनके कैंप को नष्ट कर दिया था. अब वो हिंदुस्तान की तीनों सेनाओं के सेनापति होंगे. ऐसे में सबसे ज्यादा खौफजदा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है, जो बार-बार अपनी करतूतों से दुनियाभर में हमेशा अपनी भद्द पिटवाता रहता है.


इसे भी पढ़ें: जनरल को 'कमान', सदमे में बाजवा और इमरान