`RJD से संबंध तोड़ने की घोषणा करें नीतीश, बीजेपी से उनकी पैरवी मैं जरूर करूंगा`
राष्ट्रीय लोकजनता दल के चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि एनडीए में वापसी को लेकर वो बीजेपी से नीतीश कुमार की पैरवी जरूर करेंगे.
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के साथा जाना सीएम नीतीश कुमार का सही कदम नहीं था. कुशवाहा ने कहा- मैंने तो उसी वक्त कहा था आरजेडी के साथ जाकर तेजस्वी के नाम की घोषणा करना नीतीश कुमार के लिए आत्मघाती कदम है. अब ये साबित हो रहा है कि कैसे ये आत्मघाती है. जेडीयू अब कहीं का नहीं रहा. इन लोगों के कारण नीतीश कुमार की साख मिट्टी में मिल गई.'
जब कुशवाहा से नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा-नीतीश कुमार अगर बैक होंगे तो एनडीए के लिए फैसला बीजेपी को लेना है. उनका लगातार बीजेपी के साथ संबंध और गठबंधन रहा है. ऐसे में फैसला बीजेपी को लेना है. अगर नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हैं तो गठबंधन में शामिल होने का फैसला बीजेपी के लोग करेंगे लेकिन मैं पैरवी मैं जरूर कर दूंगा.
एनडीए का हिस्सा हैं कुशवाहा
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी इस वक्त एनडीए का हिस्सा है. जेडीयू को लेकर चल रही तमाम खबरों के बीच लोकसभा चुनाव के पहले जनता दल यूनाइटेड ने 29 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के सभी प्रदेशों में काम कर रही इकाई से जुड़े जिलाध्यक्षों के भी रहने की संभावना है.
इस बैठक को लेकर संभावना जताई जा रही है कि नीतीश कुमार और बड़े नेता लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों को पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर टिप्स देंगे. इस बैठक में भावी रणनीति को लेकर कई बड़े निर्णय भी लिए जा सकते हैं. अभी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की भी खूब चर्चा होती रही. बाद में पार्टी ने इसे साफतौर पर खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें- नौकरी छूटने के डर के बीच जी रहे 56 फीसदी भारतीय परिवार, जानिए- किस राज्य के परिवारों की आय है सबसे अधिक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.